IND vs PAK: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से मात देकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार नाबाद शतक जमाते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ गया. 241 रन भारत ने पाक को ऑलआउट करके लक्ष्य का पीछा करते हुए 244 रन बनाकर मैच जीत लिया. पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी भावनाओं को अलग-अलग अंदाज में व्यक्त किया.
शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज की नाराजगी
जब शोएब अख्तर ने शोएब मलिक से उनकी प्रतिक्रिया पूछी, तो उन्होंने अपनी निराशा एक गाने के जरिए जाहिर की. उन्होंने मशहूर गाना “दिल के अरमां आंसुओं में बह गए” गाकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. इस दौरान मोहम्मद हफीज भी उनकी इस भावनात्मक अभिव्यक्ति में शामिल हो गए और मलिक के गाने की लाइन दोहराने लगे. मलिक और हफीज ने कहा कि पाकिस्तान में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बल्कि उन्हें सही रास्ता दिखाने वाला कोई नहीं है. उन्होंने टीम की खराब प्लानिंग पर भी सवाल उठाए और कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में रणनीति का घोर अभाव है.
“दिल के अरमां आँसुओं में बह गए”
— Article19 India (@Article19_India) February 24, 2025
.
.
पाकिस्तान की हार पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक का छलका दर्द
.
.#ShoaibMalik #indvspak2025 #NewsUpdate #viralvideo pic.twitter.com/v7WHTGqK1o
सना मीर- टीम ही सही नहीं चुनी गई
पूर्व महिला कप्तान सना मीर ने भी इस हार पर तंज कसते हुए गाना गाया, “अब तो आदत सी है हमको ऐसे जीने में…सना मीर ने कहा कि जब लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दो विकेट पर 100 रन बना लिए थे, तभी उनके दोस्त ने मैसेज किया कि “लगता है हम अब मैच हार जाएंगे.” इस पर सना ने जवाब दिया, “हम तब ही हार गए थे जब टीम का चयन हुआ था! आधे से ज्यादा टूर्नामेंट उसी दिन खत्म हो गया था जब ये 15 खिलाड़ी चुने गए थे.”
उन्होंने आगे कहा कि “आप इस टीम का कप्तान एमएस धोनी या यूनिस खान को भी बना दें, तब भी कुछ नहीं हो सकता, क्योंकि टीम ही सही नहीं चुनी गई.” उन्होंने पाकिस्तान की टीम संरचना पर सवाल उठाते हुए कहा, “टीम में अबरार अहमद ही एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं और दो पार्ट-टाइम स्पिनर्स के भरोसे हम कैसे जीत सकते हैं?”
कोहली का ऐतिहासिक शतक
भारत को 242 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारतीय टीम ने छह विकेट से हासिल कर लिया. जब 42वें ओवर के बाद भारत को जीत के लिए सिर्फ 4 रन की जरूरत थी, तब मैदान पर रोमांच चरम पर था. खुशदिल शाह की पहली गेंद पर विराट ने एक रन लिया. अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर भी एक रन जोड़कर स्ट्राइक फिर से कोहली को दे दी. अब विराट को शतक के लिए 4 रन चाहिए थे, तभी उन्होंने तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शानदार चौका जड़ दिया.
कोहली के चेहरे पर आत्मविश्वास और संतोष की झलक साफ नजर आ रही थी. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन से करोड़ों भारतीय फैंस झूम उठे, खासकर वे जो लंबे समय से कोहली की बेहतरीन फॉर्म का इंतजार कर रहे थे.
वसीम अकरम का फूटा गुस्सा “हम चिल्ला रहे, लेकिन कोई सुन नहीं रहा!”
पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की. उन्होंने पाकिस्तान टीम की खराब गेंदबाजी को लेकर कड़ी आलोचना की और कहा, “पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पिछले पांच मैचों में 60 की औसत से केवल 24 विकेट लिए हैं. यह चौंकाने वाला आंकड़ा है. पाकिस्तान की गेंदबाजी 14 टीमों में दूसरे सबसे खराब स्तर पर है, जहां ओमान और अमेरिका जैसी नई टीमें भी शामिल हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “अब हमें क्या करना चाहिए? बोर्ड अध्यक्ष को घर बुलाना चाहिए, कप्तान, कोच और चयन समिति से सवाल करने चाहिए कि उन्होंने कैसी टीम चुनी है! क्या ऐसा लग रहा था कि खुशदिल शाह और सलमान आगा किसी भारतीय बल्लेबाज को आउट कर सकते थे? हम लगातार कह रहे थे कि यह स्क्वॉड ठीक नहीं है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.”
अब बदलाव जरूरी- वसीम अकरम
दुबई में भारत से मिली करारी हार के बाद स्पोर्ट्स सेंट्रल पर बात करते हुए अकरम ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव किए जाएं. “फैंस अब खाली वादों और झूठी उम्मीदों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमें कठोर फैसले लेने की जरूरत है. अब बहुत हो गया! हम सालों से सफेद गेंद क्रिकेट में हार रहे हैं और उन्हीं खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं. हमें नए खिलाड़ियों को मौका देना होगा, उन्हें कम से कम छह महीने का समय देना चाहिए और 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, “अगर आप बड़ा बदलाव करना चाहते हैं, तो इसे तुरंत लागू करें. हमने पहले भी नए खिलाड़ियों को मौके दिए थे और उन्हें सितारा खिलाड़ी बनाया था. अब फिर से वही करना होगा.”
Bilkul Sai Bat karhy ha Waseem Bahi.#PAKvsIND #ICCChampionsTrophy pic.twitter.com/fz9hXMb24c
— 𝐇-𝐣𝐚𝐯𝐞𝐞𝐝 (@hjaveed701) February 23, 2025
भारत बनाम पाकिस्तान का यह मैच विराट कोहली के नाम रहा. उनकी अविश्वसनीय पारी ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया और पाकिस्तान को लगभग टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमजोर गेंदबाजी और खराब टीम चयन की पोल खुल गई, जिसके चलते वसीम अकरम, सना मीर, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने बोर्ड और चयनकर्ताओं को जमकर लताड़ लगाई.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी-
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा