IND vs SA 1st Test: पहले दिन बारिश बनेगी विलेन, जानें सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर का वेदर अपडेट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर को शुरू होने वाला है. इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाएगा. मैच के पहले दिन भारी बारिश की संभावना है. बारिश के कारण पहले दिन मैच शुरू नहीं हुआ तो दूसरे दिन मैच शुरू होगा और चार दिन में परिणाम की उम्मीद की जाएगी.
By AmleshNandan Sinha | December 26, 2023 9:25 AM
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला मंगलवार को सेंचुरियन में शुरू होगा. टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में 31 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के लिए तैयार दिख रही है. मैच के पहले दिन बारिश की संभावना जताई गई है. दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सीरीज से हुई थी. पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. फिर सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी. वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीत लिया था. अब टेस्ट जीतने की तैयारी है. लेकिन बारिश के कारण एक दिन का खेल खराब होने की पूरी संभावना है. यह मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट कहलाएगा, जो सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
अब तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है भारत
भारत ने दक्षिण अफ्रीका में आठ टेस्ट सीरीज खेली है. इनमें से सात टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. एक टेस्ट सीरीज ड्रा रही है. भारत के पास पहली बार यहां टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. वर्ल्ड कप के बाद स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रेड बॉल सीरीज में मैदान पर वापसी करने वाले हैं. ये सभी सफेद गेंद सीरीज का हिस्सा नहीं थे.
पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को सेंचुरियन में बारिश की संभावना जताई गई है. AccuWeather के अनुसार दिन के दौरान औसत तापमान 23° सेल्सियस रहने की उम्मीद है. पूरे दिन आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. मैच भारतीय समयानुसार दिन के 1:30 बजे शुरू होगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बारिश खलल डालने की संभावना 92 फीसदी है, जबकि तूफान की संभावना 44 फीसदी है. 79 फीसदी बादल छाए रहने के साथ 20 मिमी बारिश होने की उम्मीद है.
सेंचुरियन में प्रति घंटा तापमान और बारिश की संभावना, 26 दिसंबर 2023
सुबह 9 बजे : 20 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 48 फीसदी)
सुबह 10 बजे : 22 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 43 फीसदी)
सुबह 11 बजे : 23 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 47 फीसदी)
दोपहर 12 बजे : 22 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 51 फीसदी)
दोपहर 1 बजे : 21 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 63 फीसदी)
दोपहर 2 बजे : 21 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 49 फीसदी)
अपराह्न 3 बजे : 20 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 63 फीसदी)
शाम 4 बजे : 21 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 40 फीसदी)
शाम 5 बजे : 21 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 34 फीसदी)
शाम 6 बजे : 21 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 34 फीसदी)
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अगर बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हुआ तो क्या होगा. यह एक बड़ा सवाल है. बता दें कि अगर पूरे दिन बारिश होते रही और खेल शुरू नहीं हो सका तो अंपायर दोनों टीमों के कप्तान से बात कर स्टंप की घोषणा कर सकते हैं और खेल दूसरे दिन से शुरू होगा. हालांकि अंपायर और कप्तान उम्मीद करेंगे कि पहले दिन कुछ घंटों का खेल हो जाए.