सूर्यकुमार यादव ने जड़ा तूफानी शतक
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 53 रन जोड़े. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर नाबाद 112 रन की पारी खेली. इस दौरान सूर्या ने 7 चौके और 9 छक्के जड़े. अपना अर्धशतक 26 गेंद में पूरा करने के बाद सूर्यकुमार ने शतक पहुंचने में 19 गेंद ही और ली. वहीं शुभमन गिल ने 46 और राहुल त्रिपाठी ने 35 रनों का योगदान दिया. जबकि अक्षर पटेल ने सिर्फ 9 गेंदों में नाबाद 21 रन जोड़े. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने दो विकेट झटके.
श्रीलंकाई टीम 137 रन पर ही ढेर
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम शुरुआत अच्छी रही. दोनों ओपनर्स पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने मिलकर 4.5 ओवर में 44 रन जोड़े. लेकिन मेंडिस (23) के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई. उनके बाद निसांका ने 15 रन बनकार आउट हुए. वहीं चौथे नंबर पर बैटींग करने आए अविष्का फर्नांडो सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. वहीं धनंजय डी सिल्वा ने 14 गेंदों में 22 रन जोड़े. इसके अलावा चरिथ असालंका ने 14 गेंदों में पर 19 और कप्तान दसुन शनाका ने 17 गेंदों में 23 रन बनाए. वहीं वानिंदु हसारंगा 09, चमिका करुणारत्ने शून्य, महेश दीक्षणा 02 और दिलशान मधुसंका एक रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को दो-दो सफलता मिली. अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने नाम किया.
Also Read: IND vs SL 3rd T20 Highlights: भारत ने श्रीलंका को चटाई धूल, 91 रनों से मैच जीत सीरीज पर किया कब्जा