Asia Cup: ‘ये खाला का घर नहीं है’, एशिया कप फाइनल को लेकर शोएब अख्तर की टीम इंडिया को चेतावनी

एशिया कप के फाइनल मुकाबले से पहले शोएब अख्तर ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ हार टीम इंडिया के लिए वेक अप कॉल थी. ये खाला का घर नहीं है जहां जाकर आसानी से खिताब को अपने नाम कर लिया जाए.

By Vaibhaw Vikram | September 17, 2023 4:32 PM
an image

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. पूरे विश्व क्रिकेट टीम की निगाहें आज फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई है, क्योंकि 5 अक्टूबर से भारत में विश्व कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है. पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी, जिसकी वजह से पाकिस्तान केवल दर्शक बनकर रह गए है. ऐसे में पड़ोसियों की बेचैनी का अंदाजा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बयान से लगाया जा सकता है. शोएब अख्तर के मुताबिक, बांग्लादेश से मिली हार भारत के लिए वेक अप कॉल थी. और अगर इंडियन टीम इसके बाद भी नहीं संभली तो श्रीलंका फाइनल मैच में उलटफेर कर सकती है.

शोएब अख्तर की चेतावनी

दरअसल, शोएब अख्तर ने इंडिया बनाम श्रीलंका के फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को यह कहकर चेताया है कि श्रीलंका फाइनल में भी परिणाम बदल सकता है. उनका कहना है कि ये खाला जी का घर नहीं है जो इंडिया आराम से एशिया कप जीत जाएगा. पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ खिताबी जंग आसान नहीं होने वाली है. शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो में कहा कि ‘हमें उम्मीद नहीं थी कि भारत बांग्लादेश जैसी टीम से हार जाएगा, लेकिन उन्हें हार मिली. यह एक शर्मनाक हार थी. पाकिस्तान श्रीलंका से हार गया. वे एशिया कप से बाहर हो गए हैं, जो और भी बड़ी शर्मिंदगी की बात है.’

Also Read: Asia Cup 2023 : फाइनल मुकाबले में कैसी रहेगी पिच की स्थिति? जानिए किस टीम को मिलेगा फायदा
ये खाला जी का घर नहीं है जहां पर इंडिया जाकर आराम से जीत लेगी

उन्होंने कहा कि, ‘भारत अभी फाइनल में है, उन्होंने सब कुछ नहीं खोया है. बस यह उनके लिए एक बड़ी चेतावनी थी कि वे मजबूती से वापसी करें और सुनिश्चित करें कि वे फाइनल में जीत हासिल करें, लेकिन ऐसा तभी होगा जब वे वास्तव में फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करें. ये खाला जी का घर नहीं है जहां पर इंडिया जाकर आराम से जीत लेगी. ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. यह एक मुश्किल खेल होने वाला है.’ उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर आगे कहा कि, ‘श्रीलंका भारत को हराने के लिए वहां है, और विश्व कप में यह किसी का भी खेल हो सकता है. भारत को जागने की जरूरत है. वे बांग्लादेश से हार गए हैं.’ दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच इससे पहले हुए सुपर 4 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया था।’

बांग्लादेश के खिलाफ हारने की वजह

भारत फाइनल में अपना स्थान पक्का करने वाली पहली टीम है, शुक्रवार को कोलंबो में टूर्नामेंट के आखिरी सुपर 4 मैच में बांग्लादेश से जरूर हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने विश्व कप में जाने से पहले सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया था. इस मुकाबले में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को आराम दिया.हालांकि, शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने मैच को बांग्लादेश से छीनने की हर संभव कोशिश की थी लेकिन दोनों खिलाड़ी इसमें सफल नहीं हो सके.बांग्लादेश ने यह मैच छह रन से जीतकर टूर्नामेंट का शानदार अंत किया. शोएब अख्तर ने कहा कि यह भारत के लिए एक बड़ी चेतावनी है, अगर उसे रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप जीतना है तो उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

भारत और श्रीलंका ने कितनी बार जीता एशिया कप का खिताब

  • 1984: भारत

  • 1986: श्रीलंका

  • 1988: भारत

  • 1990: भारत

  • 1995: भारत

  • 1997: श्रीलंका

  • 2000: पाकिस्तान

  • 2004: श्रीलंका

  • 2008: श्रीलंका

  • 2010: भारत

  • 2012: पाकिस्तान

  • 2014: श्रीलंका

  • 2016: भारत

  • 2018: भारत

  • 2022: श्रीलंका

विश्व कप में टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

  • 08 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

  • 11 अक्टूबर : भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली

  • 14 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

  • 19 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश, पुणे

  • 22 अक्टूबर : भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर : भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ

  • 02 नवंबर : भारत vs श्रीलंका, मुंबई

  • 05 नवंबर : भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

  • 12 नवंबर : भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Also Read: Asia Cup 2023: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो गया यह अनचाहा रिकॉर्ड, विराट कोहली की बराबरी की

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version