IND vs SL: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया, देखें प्लेइंग XI
IND vs SL 1st T20I: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल पल्लेकेले में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर करने का प्रयास करेगी.
By AmleshNandan Sinha | July 27, 2024 11:10 PM
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला शनिवार को पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. भारत के पास श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ा स्कोर पोस्ट करने का मौका है. गौतम गंभीर को मुख्य कोच के रूप में यह पहला असाइनमेंट है और जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे. उन्हें टीम के युवा खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होंगी. शुभमन गिल टीम के उपकप्तान हैं और एक ओपनर के तौर पर उन्हें आज बड़ी पारी खेलनी होगी. हार्दिक पांड्या से भी ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
🚨 Toss and Playing XI 🚨#TeamIndia will bat first against Sri Lanka in the first T20I 🙌
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि पिच अच्छी लग रही है और पहले बल्लेबाजी करना ठीक है. क्रिकेट का ब्रांड वही है. इतने सालों से मेरा और उनका (गंभीर) जो रिश्ता रहा है, वह खास है. दुबे, सैमसन, खलील और वाशिंगटन चार खिलाड़ी हैं जिन्हें बाहर बैठना पड़ा है. श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असालंका ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. यह काफी अच्छी पिच लग रही है और हम देखना चाहते हैं कि यह कैसी रहती है. हम 6-5 (बल्लेबाज-गेंदबाज) संयोजन के साथ जा रहे हैं. मैं हर खिलाड़ी को एक विशिष्ट भूमिका देना चाहता हूं और इसलिए हम 5 गेंदबाजों के साथ आ रहे हैं.