IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए फिट नहीं हैं ईशान किशन! NCA जाने के फैसले के बाद उठ रहे सवाल

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने वेस्टइंडीज दौरे से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाने का फैसला किया है. उनके इस फैसले के बाद उनके फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं.

By Saurav kumar | June 19, 2023 11:29 AM
an image

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और कुछ अन्य अनुबंधित खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के कैरेबियाई दौरे से पहले ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ (पूर्ण फिटनेस) से संबंधित काम के लिए अगले सप्ताह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में जायेंगे. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के पूर्ण दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे का आगाज 12 जुलाई को टेस्ट शृंखला से होगा, जिसके लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम तीन जुलाई को भारत से रवाना हो सकती है.

क्या फिट हैं ईशान किशन

आम तौर पर जब दो अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बीच समय होता है, तो बोर्ड के केंद्रीय अनुबंधित और राष्ट्रीय टीम में स्थान के दावेदार खिलाड़ियों (जो किसी भी घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हो) को उनकी फिटनेस के आकलन के लिए एनसीए बुलाया जाता है. भारतीय घरेलू सत्र का आगाज 28 जून से दलीप ट्रॉफी के साथ होगा. इसके सभी मुकाबले बेंगलुरु में खेले जायेंगे. दलीप ट्रॉफी का फाइनल 12 से 16 जुलाई तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में पूर्वी क्षेत्र का सामना मध्य क्षेत्र से अलूर में होगा. किशन के पास इस मैच के जरिये खुद को भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपर के तौर पर स्थापित करने का मौका था. 

ईशान किशन चाहते थे ब्रेक

ईशान से जुड़े एक करीबी सूत्र ने शनिवार को कहा कि ईशान पिछले दिसंबर से नियमित रूप से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड से आने पर एक छोटा ब्रेक लिया था. वह एनसीए में अपने प्रशिक्षण और वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला, तो वह सीमित ओवर के मैचों (27 जुलाई को पहला एकदिवसीय) में लगभग दो महीने के बाद प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेलेंगे. उन्होंने अपना पिछला मैच 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था.

Also Read: Watch: बेन स्टोक्स के चक्रव्यू को नहीं भेद पाएं उस्मान ख्वाजा, देखिए कैसे हुए आउट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version