IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ रिंकू सिंह का डेब्यू तय! फोटो शेयर कर किया बड़ा इशारा

आईपीएल में अपने प्रदर्शन से लोहा मनवाने वाले रिंकू सिंह का वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू करना तय माना जा रहा है. उनकी एक ब्लू जर्सी में फोटो सामने आई है.

By Saurav kumar | July 1, 2023 9:57 PM
an image

टीम इंडिया को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए भारतीय टीम शुक्रवार को वेस्टइंडीज पहुंची. दिलचस्प बात यह है कि टीम इंडिया बीते गुरुवार टुकड़ों में कैरेबियन द्वीप के लिए रवाना हुई. इसी बीच आईपीएल में अपने प्रदर्शन से लोहा मनवाने वाले रिंकू सिंह का वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू करना तय माना जा रहा है. केकेआर ने हाल ही में रिंकू सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसे देख उनका डेब्यू तय माना जा रहा है.

भारत के लिए बल्ले से तहलका मचाएंगे रिंकू सिंह

हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह नजर आ रहे हैं. रिंकू इस फोटो में जिम भारतीय टीम की एडिडास वाली नई जर्सी की टीशर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. रिंकू सिंह इस फोटो में जो टी-शर्ट पहने हुए हैं. इसमें बीसीसीआई का लोगो भी साफ तौर पर नजर आ रहा है. इस फोटो के साथ केकेआर ने कैप्शन में लिखा है कि तेनू ब्लू सूट करदा.

आईपीएल 2023 में रिंकू ने बल्ले से मचाया था धमाल

आईपीएल 2023 में केकेआर की ओर से खेलते हुए रिंकू सिंह ने बल्ले से धमाल मचाया था. उन्होंने इस सीजन कई मुकाबले केकेआर को अकेले अपने दम पर जिताया था. खासतौर पर उनके गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए एक मुकाबले को याद किया जाता है. इस मुकाबले में आखिरी ओवर में गुजरात के गेंदबाज यश दयाल के ओवर में रिंकू ने लगातार 5 छक्के जड़े थे. रिंकू के इन पांच छक्कों के बदौलत केकेआर ने असंभव दिख रही जीत को अपने नाम किया था.

Also Read: World Cup 2023: दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज हुई शर्मसार, पहली बार वर्ल्ड कप खेले बिना बाहर, जानिए कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version