Team India: रोहित शर्मा और विराट कोहली का दौर खत्म! जानिए वेस्टइंडीज सीरीज में क्यों नहीं मिली जगह

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. ऐसे में फैंस का मानना है कि टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के दौर से आगे निकल चुकी है.

By Sanjeet Kumar | July 6, 2023 11:36 AM
an image

Rohit Sharma-Virat Kohli, IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है. जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है. वहीं इस टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव उप-कप्तान होंगे. इस टी20 सीरीज के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से दूर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

क्या रोहित-विराट के दौर से आगे निकल चुकी है टीम इंडिया?

दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. लेकिन इस बीच चर्चा तेज हो चुकी हैं कि बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों से आगे बढ़ने का मन बना लिया है. इस सीरीज में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिनमें यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों का नाम है. लेकिन फैंस का मानना है कि टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के दौर से आगे निकल चुकी है. अब तिलक वर्मा और यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों का दौर है. बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम 2 टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली होंगे.


युवा खिलाड़ियों को दिया गया मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसमें यशस्वी जायसवाल, तिलकर वर्मा और मुकेश कुमार का नाम शामिल है. वहीं भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी भी हो रही है. वापसी करने वाले खिलाड़ियो में युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई के नाम शामिल हैं. हालांकि, आईपीएल 2023 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार

Also Read: IND vs WI: रिंकू सिंह को टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के फैंस, BCCI को जमकर किया ट्रोल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version