विदेशों में यह भारत को अजेय बना देगा : हुसैन
हुसैन ने बुधवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की समीक्षा में कहा, ‘वे (भारत) अपनी जमीन पर शानदार हैं और अपने मैदान पर उनकी टीम का संतुलन काफी शानदार है.’ उन्होंने कहा, ‘इस समय एक भारतीय क्रिकेटर जो बेन स्टोक्स की तरह का क्रिकेटर हो, कैमरन ग्रीन की तरह का क्रिकेटर हो, मिचेल मार्श की तरह का क्रिकेटर हो, वो विदेशों में छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके, आपके लिए विकेट झटकने वाली ‘सीम और स्विंग’ से 10 या 15 ओवर गेंदबाजी कर सके, ऐसा गेंदबाज नहीं जो सिर्फ थोड़ी बल्लेबाजी कर पाये बल्कि ऐसा बल्लेबाज जो आपके लिए सीम गेंदबाजी के 10 ओवर दे सके. इससे विदेशों में यह संयोजन भारत को अजेय बना देगा.’
इससे भारत को खेल के तीनों प्रारूपों में बड़ा फायदा मिलेगा
पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि घरेलू मैदानों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और युवा शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भारत को मजबूत इकाई बना देते हैं लेकिन विदेशों में हार्दिक पंड्या जैसा सीम गेंदबाजी आल राउंडर टेस्ट में निहायती जरूरी है. पंड्या ने जब से पीठ की चोट से उबरने के बाद वापसी की है, उन्होंने लंबे प्रारूप में खेलने की कम ही इच्छा दिखायी है. हुसैन को यह भी लगता है कि अगर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट होकर मजबूत वापसी करते हैं तो इससे भारत को खेल के तीनों प्रारूपों में बड़ा फायदा मिलेगा. बुमराह 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ शुरु हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं.
बुमराह की फिटनेस काफी अहम
बुमराह की मैच फिटनेस को देखते हुए इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम एशिया कप और अपनी सरजमीं पर वनडे विश्व कप के लिए तैयारी में जुटी है. हुसैन ने कहा, ‘अगर जसप्रीत बुमराह अच्छी वापसी करते हैं तो शानदार है जो इस समय कई प्रारूप खेलने वाले महान गेंदबाजों में से एक है.’
Also Read: VIDEO: सूर्यकुमार ने खुद को बनाया उल्लू! देखिए तिलक वर्मा के साथ मजेदार बातचीत में क्या बोले SKY?