विश्व कप 2023 का 37 वां मुकाबला भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जाना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्व कप 2023 में भारत ने अभी तक खेले गए छह मुकाबलों में केवल एक बार पहले बल्लेबाजी की है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही है. खेले गए अभी तक के सभी मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक खेल गए सात मुकाबलों में छह मैच जीते हैं. दक्षिण अफ्रीका टीम की परफॉर्मेंस की बात करें तो, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने प्रतिद्वंदी टीम को 300+ रनों का लक्ष्य सौंपा है. वहीं भारत ने विश्व कप के दौरान अपने प्रतिद्वंदी टीम को 250 रन पार नही करने दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें

