जायसवाल को फील्डिंग सिखाते नजर आए रोहित शर्मा
खेल के दौरान स्टीव स्मिथ ने रविंद्र जडेजा की गेंद को रक्षात्मक अंदाज में खेला. जैसे ही गेंद नजदीकी फील्डर यशस्वी जायसवाल के पास गई, तो वह झुकने के बजाय खड़े थे. रोहित ने तुरंत जायसवाल को उनकी गलती के लिए फटकार लगाई और कहा, “अरे जैसू… गली क्रिकेट खेल रहा है क्या? नीचे बैठे रह. जब तक बॉल खेलेगा नहीं, नीचे बैठे रह, उठने का नहीं.” रोहित की टिप्पणी सुन ऋषभ पंत अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
यह भी पढ़ें…
विराट कोहली पर आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया जुर्माना, भरने होंगे इतने पैसे
विराट कोहली के जबरा फैन हैं सैम कोंस्टस, मैदान पर हुई झड़प पर तोड़ी चुप्पी, वीडियो
वीडियो हो रहा है वायरल
रोहित की आवाज स्टंप्स माइक में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो बाद में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पंत के हंसने की आवाज भी रिकॉर्ड हुई है. गुरुवार को एमसीजी में पहला दिन भारत के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करे वाले युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टस ने धमाल मचाया और 60 रनों की उम्दा पारी खेली. मेजबान टीम के 4 टॉप बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा.
बुमराह ने कराई भारत की वापसी
जसप्रीत बुमराह ने भारत की वापसी कराई. बुमराह के 3 विकेट से ऑस्ट्रेलिया 237/2 से 246/5 पर पहुंच गया. रोहित ने टॉस के बाद बताया कि शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है और टीम रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगा. हालांकि, स्पिनर पहली पारी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. दोनों को केवल एक-एक सफलता मिली.