IND vs NED: भारत के पांच बल्लेबाजों ने खोले धागे! मिलकर बना डाला ये रिकॉर्ड

भारत ने नीदरलैंड को 411 रनों का लक्ष्य दिया है. विश्व कप के लीग मैच में भारत के बल्लेबाजों ने बल्ले से रन बरसाए. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ-साथ विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया. अय्यर और राहुल ने शतक भी जमाया.

By Aditya kumar | November 12, 2023 6:38 PM
an image

भारत ने नीदरलैंड को 411 रनों का लक्ष्य दिया है. विश्व कप के लीग मैच में भारत के बल्लेबाजों ने बल्ले से रन बरसाए. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ-साथ विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया. अय्यर और राहुल ने शतक भी जमाया. सभी पांच बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया और किसी भी वर्ल्ड कप के मुकाबले में शुरुआती पांचों खिलाड़ी के द्वारा पहली बार अर्धशतक लगाया गया. आइए देखते है उनकी पारी का ब्योरा…

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे. रोहित शर्मा ने अपना आक्रमक अंदाज जारी रखा और नीदरलैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया. रोहित शर्मा ने 54 गेंदों का सामना करते हुए कुल 62 रन बनाए. उनके अर्धशतक पर उनकी पत्नी समेत पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा. बारेसी बो डी लीडे की गेंद पर वह कैच थमा बैठे.

वहीं, उनके साथ खेलने उतरे शुभमन गिल ने शुरुआत से ही आतिशी पारी खेली और आज अलग अंदाज में नजर आए. शुरुआत से ही उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और किसी भी नीदरलैंड के गेंदबाज को अपने सामने टिकने नहीं दिया. उन्होंने मात्र 32 गेंद खेल कर 51 रन बनाए. हालांकि, पुल शॉट खेलते हुए वह आउट हो गए.

रन मशीन और चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली भी शानदार फॉर्म में नजर आए और अपने होमग्राउन्ड ओर नीदरलैंड के गेंदबाजों को खूब दौड़ाया. आज विराट कोहली जिस फॉर्म में नजर आ रहे थे वैसे में यह लग रहा था कि वह इस बार भी शतक जमाएंगे लेकिन वान डर मर्व की गेंद पर 51 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए.

वहीं, आज का दिन श्रेयस अय्यर के नाम रहा. उन्होंने अपने कई दिनों के शतक के सूखे को खत्म किया और 128 रनों की अपनी निजी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. साथ ही भारत को 400 के पार ले जाने में भूमिका निभाई.

उनका पूरा साथ मिल केएल राहुल का. उन्होंने मात्र 62 गेंदों में शतक जमाया. अपनी पारी ने अंतिम ओवर में उन्होंने लॉंगऑन में कैच थमा दिया. उन्होंने कुल 102 रनों की पारी खेली.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version