
मुख्य बातें
IND vs NZ 2nd Highlights: सूर्यकुमार यादव के नाबाद 11 रनों की पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने रविवार को दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया है. इस जीत के बाद भारत ने सीरीज में 1-1 की बढ़त ले ली है. सीरीज जीतने के लिए भारत को अब 22 नवंबर को आखिरी टी20 मुकाबला जीतना होगा. अगर भारत वह मैच हार भी जाता है तो सीरीज बराबरी पर छूटेगी, क्योंकि पहला टी20 बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योजा दिया. भारत ने 192 रनों का लक्ष्य दिया और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 126 पर सिमट गयी.