Ind vs SA: मैच से पहले जानें, इडेन गार्डेंस के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जाना है. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान क्या बारिश खलल डालेगी और पिच का फायदा किस टीम को मिलेगा. तो आइए जानते है सबकुछ...
By Aditya kumar | November 5, 2023 7:14 AM
India vs South Africa ICC World Cup : विश्व कप 2023 में आज भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जाना है. ये मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. भारत अभी तक खेले गए सभी मुकाबलों में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है. दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत का विश्व कप में ये मुकाबला रोमांचक और कांटेदार रहने की उम्मीद है. वहीं दूसरी तरफ अफ्रीकी टीम अपने 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. हालांकि, दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालफाई कर चुकी है. भारतीय टीम का विजय रथ तेजी से अपने गंतव्य के ओर बढ़ रहा है. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान क्या बारिश खलल डालेगी और पिच का फायदा किस टीम को मिलेगा. तो आइए जानते है सबकुछ…
क्या बारिश डालेगी खलल?
मौसम विभाग के अनुसार भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान 5 नवंबर को कोलकाता में मौसम धूप रहने की उम्मीद है और बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हवा की गति 10 किमी/घंटा होने का अनुमान है और आर्द्रता का स्तर लगभग 62 प्रतिशत रहेगा.
लगेंगे छक्के या उड़ेंगी गिल्लियां?
कोलकाता के इडेन गार्डन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का लीग मैच खेला जाना है. इस स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए मददगार कहा जाता है. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है. ऐसे में टॉस एक बड़ी भूमिका निभा सकता है.
इडेन गार्डेन स्टेडियम में खेले गए मैचों का रिकॉर्ड
कुल वनडे मुकाबले : 37
पहले बल्लेबाजी करने वाली की जीत : 21
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत : 15
औसत पहली पारी का स्कोर : 240
औसत दूसरी पारी का स्कोर : 201
सबसे अधिक रन : 404/5 (India vs Sri Lanka) – Winning Team : India
सबसे अधिक रन चेज : 317/3 (India vs Sri Lanka) – Winning Team : India
सबसे कम स्कोर पर जीत : 195/10 (India vs South Africa) – Winning Team : India