भारतीय महिला टीम शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा टी20 मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. पहले मुकाबले में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम आज कमबैक के इरादे से उतरेगी. भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभाल रही है. वहीं इंग्लैंड टीम की कमान हीथर नाइट के हाथों में है. खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है. यदि आज के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो वह सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी.ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, पिछले पांच T20 मुकाबलों में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें