INDW VS AUSW: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला

भारतीय महिला टीम मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेलने उतरेगी. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला वो कहां मुफ्त में देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.

By Vaibhaw Vikram | January 2, 2024 9:49 AM
an image

भारतीय महिला टीम मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे खेलने उतरेगी. भारतीय टीम अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार नौ मैच से चला आ रहा हार का सिलसिला खत्म करने की कोशिश करेगी. इस मैच में सभी का ध्यान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन पर टिका रहेगा. भारत ने वनडे श्रृंखला से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच जीते थे. इन दोनों मैच और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैच में हरमनप्रीत अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई. हरमनप्रीत ने इस सत्र में अब तक सभी प्रारूप में जो आठ पारियां खेली हैं उनमें से केवल तीन पारियों में वह दोहरे अंक तक पहुंच पाई. इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 49 रन रहा जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बनाया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की एकमात्र पारी में हरमनप्रीत खाता भी नहीं खोल पाई थी जबकि पहले दो वनडे में उन्होंने नौ और पांच रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने यह दोनों में जीत कर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर रखी है. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला वो कहां मुफ्त में देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.

यहां मुफ्त में देख सकते हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है. सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं तीसरे मुकाबले में भारत जीत दर्ज करके इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले को आप सभी स्पोर्ट्स 18 पर लाइव देख सकेंगे. मैच की लाइव-स्ट्रीम दोपहर 1:30 बजे से JioCinema ऐप और वेबसाइट पर भी किया जाएगा.

INDW VS AUSW: हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच अभी तक कुल 52 मुकाबले खेले जा चुके हैं. खेले गए 52 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 42 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं भारतीय टीम को  अभी तक सिर्फ 10 में जीत हासिल हुई है. मंगलवार को दोनों टीम अपना 53वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार नौ मैच से चला आ रहा हार का सिलसिला खत्म करने की कोशिश करेगी.

भारत महिला टीम संभावित प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना
यास्तिका भाटिया
जेमिमा रोड्रिग्स
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
दीप्ति शर्मा
ऋचा घोष
स्नेह राणा
अमनजोत कौर
पूजा वस्त्राकर
श्रेयंका पाटिल
रेनुका सिंह

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम संभावित प्लेइंग 11

एलिसा हीली (कप्तान)
फोबे लिचफील्ड
एलिसा हीली
एलिसे पेरी
बेथ मूनी
ताहलिया मैकग्राथ
एशले गार्डनर
एनाबेल सदरलैंड
जॉर्जिया वेयरहैम
अलाना किंग
किम गर्थ

भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), रिचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर , तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, हीथर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गार्थ, जेस जोनासेन, एलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version