चौंकाने वाला निर्णय
ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों को 2022 आइपीएल में खेलने के लिए मेगा ऑक्शन में शामिल होना होगा. झारखंड के महेंद्र सिंह धौनी को उनकी टीम सीएसके ने 12 करोड़ में रिटेन किया है. मुंबई इंडियंस की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रीटेन किया है. वहीं इशान किशन जैसे खिलाड़ी को छोड़ दिया है. इशान किशन को टीम में न लेना चौंकानेवाला निर्णय है.
Also Read: धोनी कमाई के मामले में भी नंबर-1, भरा 30 करोड़ का इनकम टैक्स, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
केएल राहुल पर लग सकता है बैन!
आइपीएल टीम पंजाब किंग्स ने नाराजगी जताई है कि बतौर कप्तान पिछले दो सत्र में पूरी आजादी मिलने के बावजूद के एल राहुल टीम को छोड़ रहे हैं. टीम ने यह भी कहा कि अगर नयी टीमों ने उनसे संपर्क किया है, तो यह बीसीसीआइ के दिशा निर्देशों के खिलाफ है. राहुल को 2020 सत्र की शुरूआत में आर अश्विन की जगह कप्तान बनाया गया था. उन्होंने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा सके. अब खबरें हैं कि वह लखनऊ टीम से जुड़ने जा रहे हैं. पंजाब टीम के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा कि हम चाहते थे कि राहुल टीम में रहें, लेकिन वह नीलामी में वापिस जाना चाहते हैं. यदि दूसरी टीमों ने इससे पहले उनसे संपर्क किया है, तो यह गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए.