IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी, फिट होकर लौटा यह स्टार तेज गेंदबाज

IPL 2023: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर करीब दो साल बाद चोट से वापसी के लिए तैयार हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स का एक अभिन्न अंग हैं. उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी. चाहर ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह आईपीएल के क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह फिट हैं.

By Agency | February 21, 2023 7:38 PM
an image

आईपीएल 2023 से पहले महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है. पिछले करीब दो साल से चोट से जूझ रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर वापसी करने वाले हैं. वह पूरी तरह फिट हैं और 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग से वापसी करने को तैयार हैं. 30 वर्षीय तेज गेंदबाज को स्ट्रेस फ्रैक्चर और फिर जांघ की तीसरे ग्रेड की चोट से उबरने में काफी मुश्किल हुई.

पिछली बार बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे चाहर

दीपक चाहर पिछली बार भारत की ओर से बांग्लादेश में दूसरे एकदिवसीय में खेले थे जहां वह सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी कर पाये थे. वर्ष 2022 में चाहर भारत के लिए केवल 15 मैच ही खेल सके थे और चोट के कारण टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गये थे. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में व्यापक रिहैबिलिटेशन के बाद चाहर आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं जहां वह चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Also Read: Agra: क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी से लाखों की ठगी, क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी के नाम दर्ज हुआ मुकदमा
दो महीने से कड़ी मेहनत कर रहे हैं चाहर

चाहर ने कहा कि मैं अपनी फिटनेस पर पिछले दो-तीन महीनों से कड़ी मेहनत कर रहा हूं, मैं पूरी तरह से फिट हूं और आईपीएल के लिए अच्छी तैयारी कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मुझे दो बड़ी चोट लगी थीं. एक स्ट्रेस फ्रैक्चर था और एक जांघ की तीसरे ग्रेड की चोट. दोनों बहुत बड़ी चोट हैं. आप महीनों के लिए बाहर हो जाते हैं. चोट के बाद वापसी करते हुए समय लगता है, खासकर तेज गेंदबाजों को.

गेंदबाजों होते हैं बार-बार चोटिल

चाहर ने कहा कि अगर मैं एक बल्लेबाज होता तो मैं लंबे समय तक खेलता लेकिन एक तेज गेंदबाज के रूप में जब आपको स्ट्रेस फ्रैक्चर होता है, तो वापसी करना बहुत कठिन होता है. आप अन्य गेंदबाजों को भी पीठ या कमर की चोट को लेकर संघर्ष करते हुए देख सकते हैं. राजस्थान के तेज गेंदबाज ने पिछले महीने सेना के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन यह उनका एकमात्र रणजी ट्रॉफी मैच था.

चाहर ने बताया अपना मूल मंत्र

चोटों के कारण संभावित खिलाड़ियों की सूची में नीचे खिसकने वाले चाहर को इस साल के अंत में स्वदेश में एकदिवसीय विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि मैं अपने पूरे जीवन में एक नियम से जिया हूं. अगर मैं पूरी तरह से अपनी इच्छानुसार गेंदबाजी कर रहा हूं, अगर मैं अपनी इच्छानुसार बल्लेबाजी कर रहा हूं, तो मुझे कोई रोक नहीं सकता है. यही वह मूल नियम था जिसके साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version