IPL 2024: रोहित शर्मा का कार्यकाल समाप्त, अब यह खिलाड़ी संभालेगा मुंबई इंडियंस की कमान

आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को आगामी सीजन के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है. रोहित शर्मा पिछले 10 साल से टीम की कमान संभाल रहे थे. फ्रेंचाइजी ने रोहित को उनकी शानदार योगदान के लिए धन्यवाद दिया.

By Vaibhaw Vikram | December 15, 2023 8:37 PM
an image

आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को आगामी सीजन के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है.

रोहित शर्मा पिछले 10 साल से टीम की कमान संभाल रहे थे.

फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन से पहले बड़ी डील करते हुए हार्दिक पांड्या को टीम शामिल किया.

फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को आईपीएल मिनी नीलामी से पहले उन्हें कप्तान बनाए जाने की घोषणा कर दी है.

आईपीएल नीलामी 19 दिसंबर को होने वाली है.

मुंबई इंडियन्स से जारी बयान के मुताबिक नेतृत्व में बदलाव उनकी भविष्य की योजना का हिस्सा है.

फ्रेंचाइजी ने रोहित को उनकी शानदार योगदान के लिए धन्यवाद दिया.

मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपए में फुल कैश ट्रेड किया है.

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने दमदार प्रदर्शन किया था और दोनों बार फाइनल में जगह बनाई थी.

2013 में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी. इस सीजन रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version