IPL 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं आईपीएल के सभी मुकाबले
IPL 2024 सीजन का आगाज एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के साथ होगी. चलिए जानते हैं, कहां देख सकते हैं ये मुकाबला.
By Vaibhaw Vikram | March 15, 2024 4:13 PM
IPL 2024 को शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इस आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन का आगाज एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के साथ होगी. ये मुकबला 22 मार्च को भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा. चेन्नई ने एमएस धोनी की कप्तानी में पिछले साल गुजरात को हराकर सीरीज को पांचवी बार अपने नाम किया था. एक बार फिर सभी दर्शक एमएस धोनी को मैदान पर खेलते हुए देख पाएंगे. खास बात तो ये है कि एमएस धोनी एक फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. सभी क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर से उन्हें लंबे बालों में खेलते हुए देख पाएंगे. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि वह इस सीजन का सभी धमाकेदार मुकाबला कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, कहां देख सकते हैं ये मुकाबला.
इस बार टाटा आईपीएल 2024 (IPL 2024) मैच जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा. जियो सिनेमा फैंस से इसके लिए एक रुपया भी चार्ज नहीं लेगा. फैंस सभी मैच फ्री में ऑनलाइन देख पाएंगे. जियो सिनेमा ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर जानकारी शेयर की है. अगर आप टीवी पर आईपीएल पर देखना चाहें तो स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे. आईपीएल की कमेंट्री हिंदी, इंग्लिश के साथ-साथ रीजनल भाषाओं में भी होगा. जियो सिनेमा ने पिछली बार फैंस को भोजपुरी, तमिल और तेलुगु में भी कमेंट्री का विकल्प दिया था. यह इस सीजन में भी जारी रहेगा. फैंस नॉर्मल स्क्रीन के साथ-साथ एचडी में भी आईपीएल का लुत्फ उठा सकेंगे.
IPL 2024: दो चरणों में खेला जाएगा 17वां सीजन
आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया, बीसीसीआई 22 मार्च से आईपीएल 2024 शुरू करने की योजना बना रहा है. आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा दो हिस्सों में की जाएगी. पहले भाग के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी और फिर आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद दूसरे भाग के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.