क्या IPL 2025 हो जाएगा रद्द? BCCI उपाध्यक्ष के बयान ने मचाई हलचल, बताया क्या है प्लान

IPL 2025 Updates amid India Pakistan Tention: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल 2025 पर संकट गहरा गया है. गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से हुए हमलों के कारण जम्मू, पंजाब और राजस्थान में ब्लैकआउट हुआ. धर्मशाला में खेला जा रहा 58वां मैच 10.1 ओवर के बाद रोककर रद्द कर दिया गया, जिसके बाद BCCI ने आपात बैठक बुलाई. राजीव शुक्ला ने आईपीएल 2025 के भविष्य को लेकर थोड़ा संकेत दिया है.

By Anant Narayan Shukla | May 9, 2025 9:25 AM
an image

IPL 2025 Updates amid India Pakistan Tention: भारत पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात की वजह से आईपीएल 2025 पर भी संकट छा गया है. गुरुवार को जम्मू, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान की ओर से मिसाइल हमले किए गए, जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट छा गया. इंडियन प्रीमियर लीग के 58वें मैच को भी फ्लडलाइट बंद करते हुए रद्द कर दिया गया. रात करीब 9:35 बजे सीमा पार से हुए हवाई हमले के बाद 10.1 ओवर के खेल के बाद रद्द कर दिया गया. इसके बाद BCCI की आपात बैठक हुई जिसमें टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर विचार किया गया.

धर्मशाला में मैच रोकने का फैसला मेजबान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने एक शीर्ष क्रिकेट अधिकारी से फोन पर बातचीत के बाद लिया. इस बातचीत के बाद स्टेडियम की फ्लडलाइट्स बंद कर दी गईं और मैदान आंशिक रूप से अंधेरे में डूब गया. इसके तुरंत बाद दर्शकों से बाहर निकलने की अपील की गई. आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल को बाउंड्री के किनारे चलते हुए देखा गया, जहां वे दर्शकों को स्टेडियम खाली करने का इशारा कर रहे थे. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को तुरंत अपनी-अपनी टीम की बसों में बैठाकर होटल भेजा गया. निकासी इतनी तेजी से हुई कि कई खिलाड़ी पैड पहने हुए ही होटल पहुंच गए.

सरकार की सलाह पर करेंगे काम

बीसीसीआई अपने सभी विकल्प खुले रखे हुए है, जिसमें लीग को अस्थायी रूप से रोकने या टूर्नामेंट के कार्यक्रम में बदलाव करने की संभावना भी शामिल है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं, सरकार की सलाह ले रहे हैं और कल आईपीएल को लेकर अंतिम फैसला लेंगे. स्थिति हर दिन बदल रही है. हम जो भी निर्देश मिलेगा, उसका पालन करेंगे और सभी संबंधित पक्षों को जानकारी देंगे. इस समय हमारी प्राथमिकता सभी खिलाड़ियों, प्रशंसकों और अन्य संबंधित लोगों की सुरक्षा है.”

तनाव में थे खिलाड़ी

वहीं यह मैच रद्द होने के बाद खिलाड़ी काफी तनाव में थे. इसी रिपोर्ट में बताया गया कि एक खिलाड़ी ने कहा, “हमें पास के पठानकोट में हमलों की जानकारी दी गई. हमें तुरंत होटल लौटने के लिए कहा गया. थोड़ी घबराहट भी थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पंजाब की टीम बस में बैठे थे और पंजाब के खिलाड़ी दिल्ली की बस में. हम बाहर निकलना चाहते थे, लेकिन भारी भीड़ थी. विदेशी खिलाड़ी काफी चिंतित थे, और उनमें से कई घर लौटना चाहते थे.”

ट्रेन से खिलाड़ियों को दिल्ली ले जाएगा BCCI

क्षेत्र के हवाई अड्डों के बंद होने के चलते, बीसीसीआई अब प्लान बी पर काम कर रहा है. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “हम कोशिश कर रहे हैं कि टीमों को ट्रेन के जरिए दिल्ली लाया जा सके. बीसीसीआई सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है.” फ्रेंचाइजियां भी विदेशी खिलाड़ियों को मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दे रही हैं और भरोसा दिला रही हैं कि यदि कोई खिलाड़ी लौटना चाहे तो उसके यात्रा प्रबंध किए जाएंगे. बीसीसीआई अन्य क्रिकेट बोर्ड्स को भी स्थिति की जानकारी देगा और उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.

‘राजा रामचंद्र की जय’, पाकिस्तान की हिमाकत पर गरजे ‘सुबेदार’ नीरज चोपड़ा, कहा- आतंकवाद के खिलाफ…

पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा… भारतीय सेना के शौर्य पर जानें क्या बोले सहवाग-धवन- हरभजन

अंबाती रायडू को 7 घंटे में 29 हजार लोगों की लताड़, भारत-पाक तनाव के बीच ट्वीट से बुरे फंसे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version