मातम में बदली जीत की खुशी, RCB के जश्न में हुई मौतों पर आया BCCI का बयान

Bengaluru Stampede: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताबी जीत के जश्न के दौरान एक बड़ी दुखद घटना हो गई. स्टेडियम के अंदर भगदड़ मच गई और 11 लोगों की मौत हो गई. इस घटना पर बीसीसीआई का भी बयान आ गया है. सचिव देवजीत सैकिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूण बताया और तैयारियों पर सवाल उठाए.

By AmleshNandan Sinha | June 4, 2025 9:30 PM
an image

BCCI statement came on deaths during RCB celebration

Bengaluru Stampede: बीसीसीआई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल 2025 (IPL 2025) जीत के जश्न में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के लिए तैयारियों में चूक को दोषी ठहराया जबकि आरसीबी टीम प्रबंधन ने कहा कि क्रिकेटप्रेमियों की भावनाओं के साथ हमदर्दी रखनी चाहिए. आरसीबी के 18 साल के इंतजार के बाद पहले आईपीएल खिताब जीतने से शहर में जश्न का माहौल था जो आज गम में बदल गया. स्टेडियम के बाहर लाखों की तादाद में प्रशंसक जुटे थे जिन पर पुलिस नियंत्रण नहीं सकी. इस भगदड़ में अब तक 11 लोगों की मौत की सूचना है. कई घायल भी हुए हैं.

सैकिया ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई से कहा, ‘यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. यह लोकप्रियता का नकारात्मक पहलू है. लोग अपने क्रिकेटरों के लिए पागल हैं. आयोजकों को इसकी बेहतर योजना बनानी चाहिए थी. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनायें. मैं घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘इस स्तर के जीत के जश्न के आयोजन के लिये पर्याप्त एहतियात बरती जानी चाहिये थे और सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखना था. कहीं न कहीं तो कोई चूक हुई है.’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के इतने शानदार अंत के बाद यह रंग में भंग हो गया. पहले भी आईपीएल जीत के जश्न हुए हैं जैसे पिछले साल केकेआर के जीतने पर कोलकाता में हुआ था लेकिन वहां कुछ नहीं हुआ.’ उन्होंने पिछले साल भारत के टी20 विश्व कप जीतने के बाद मुंबई में हुए जश्न का उदाहरण दिया.

टी20 वर्ल्ड कप जीत पर मुंबई में उमड़ा था हुजूम

उन्होंने कहा, ‘जब हमने टी20 विश्व कप जीता तो मुंबई में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर उसे सुचारू रूप से कराया. उम्मीद है कि कुछ और अप्रिय नहीं हो.’ सैकिया ने कहा, ‘कल अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल के दौरान भी स्टेडियम में 120000 दर्शक थे लेकिन बीसीसीआई की टीम ने स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित की थी’ वहीं आरसीबी प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को क्रिकेटप्रेमियों की भावनायें समझनी चाहिये लेकिन कुप्रबंधन पर एक शब्द भी नहीं कहा.

अरुण धूमल का भी बयान आया सामने

उन्होंने कहा, ‘जो हमारे हाथ में है, हम उस पर नियंत्रण की कोशिश कर रहे हैं. सरकार हर स्तर पर सहयोग कर रही है लेकिन यह लोगों की भावनायें थीं. जीत के जश्न में एक दूसरे का ध्यान रखने के संदेशों के बावजूद ऐसे हालात बन गए.’ प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हमें लोगों की भावनाओं को समझना होगा. उन्होंने संयम के साथ इस जीत के लिये 18 साल इंतजार किया है. हमें इस कमजोरी और भावनाओं के लिये उनके साथ हमदर्दी रखनी चाहिये.’ वहीं आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस त्रासदी के बारे में पता चला, उन्होंने आयोजकों से कार्यक्रम बंद करने के लिये कहा.

धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद भी नहीं हुई अप्रिय घटना

धूमल ने पीटीआई से कहा, ‘जिस भी जांच की जरूरत होगी, वह की जायेगी. यह बीसीसीआई का आयोजन नहीं था. यह दुखद और त्रासद है. जश्न यूं त्रासदी में बदल गया. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हमारी संवेदनायें. धूमल ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था या नहीं. प्रशंसकों को बुलाया गया था या वे खुद आये थे. जब मैं आरसीबी अधिकारियों से बात कर रहा था तो स्टेडियम के भीतर इतना शोर था. उन्हें शायद पता नहीं था कि बाहर क्या हो रहा है. जब मैने उन्हें बताया तो उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि कार्यक्रम तुरंत बंद कराया जायेगा.’ उन्होंने कहा, ‘हमने आईपीएल के दौरान धर्मशाला में एक मैच रद्द कराया तो यह सुनिश्चित किया था कि सब सुरक्षित ढंग से बाहर निकल जाये. वहां एक भी व्यक्ति चोटिल नहीं हुआ था.’

ये भी पढ़ें…

विराट के आगे श्रेयस अय्यर को नहीं भूलना! धोनी-रोहित के बाद कैप्टन के सारे गुण तो दिखा दिए, अब और क्या?

विराट से मिलने भागी-भागी आईं अनुष्का शर्मा, IPL 2025 जीतने के बाद विरुष्का का सेलीब्रेशन, देखें वीडियो

‘ये जीत पांच दर्जे नीचे’, IPL 2025 जीत से ज्यादा विराट को इससे है सबसे ज्यादा प्यार, खुद बताया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version