BGT: ऋषभ किस टीम में जा रहे? IPL नीलामी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी परेशान

BGT: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल मेगा नीलामी में किस टीम में जाएंगे, इसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. पर्थ टेस्ट के पहले दिन पंत से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने यही सवाल पूछा. पंता का सीधा सा जवाब था पता नहीं.

By AmleshNandan Sinha | November 22, 2024 5:13 PM
an image

BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीव पर्थ के मैदान पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जा रहा है, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों का ध्यान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेगा नीलामी पर है. सऊदी अरब में रविवार और सोमवार को होने वाली मेगा नीलामी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नीलामी पूल से खरीदे जाने वाले सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरेंगे. जब पंत पर्थ टेस्ट के पहले दिन पिच पर थे, तो उनसे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने आईपीएल नीलामी में उनकी अगली टीम के बारे में पूछा, तब भारतीय स्टार ने दो शब्दों में जवाब दिया.

BGT: लियोन के सवाल का पंत ने दिया ये जवाब

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को मेगा नीलामी से पहले रिलीज करने का फैसला किया. पंत अब नीलामी पूल का हिस्सा हैं. जिस भी आईपीएल टीम को एक कप्तान की जरूरत होगी, वह पंत को अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेगा. पंत ने चोट के बाद मैदान पर वापसी करते हुए अपना शानदार फॉर्म दिखाया है और सभी फ्रेंचाइजियों की नजर उनके प्रदर्शन पर होंगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी यह जानने को बेताब हैं कि पंत किस टीम में जा रहे हैं. इसलिए लियोन ने पंत से पूछा कि वह किस टीम में जा रहे हैं, लेकिन पंत का जवाब उनकी जिज्ञासा नहीं मिटा पाया.
नाथन लियोन – “आईपीएल नीलामी में आप कहां जा रहे हैं”?
ऋषभ पंत – “पता नहीं”.

IND vs AUS, 1st Test, Day 1: जियो कैप्टन जियो…, ऑस्ट्रेलिया को घर में  ढेर कर भारत ने की वापसी

IND vs AUS, Rishabh Pant Six Video: ऋषभ पंत ने लगाया ऐसा छक्का, कप्तान पैट कमिंस के होश हो गए फाख्ता, देखें वीडियो

BGT: पंत ने रिटेंशन फीस की वजह से नहीं छोड़ी टीम

पंत ने मंगलवार को महान सुनील गावस्कर के इस आकलन को खारिज कर दिया कि उन्होंने मेगा नीलामी से पहले अपनी रिटेंशन फीस पर असहमति के कारण दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ दिया. पिछले साल एक भयानक कार दुर्घटना से वापसी करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले पंत उन मार्की खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें उनकी फ्रैंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. पंत ने एक्स पर लिखा, “मैं यह निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि मेरी रिटेंशन का संबंध पैसों से नहीं था.”

BGT: पंत को टीम में वापस लाएगी दिल्ली : गावस्कर

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “नीलामी की प्रक्रिया पूरी तरह से अलग है. हम वास्तव में नहीं जानते कि यह कैसे होगा. मुझे लगता है कि दिल्ली निश्चित रूप से ऋषभ पंत को टीम में वापस चाहेगी. कभी-कभी, जब किसी खिलाड़ी को रिटेन किया जाना होता है, तो फ्रैंचाइजी और खिलाड़ी के बीच अपेक्षित फीस के बारे में बातचीत होती है. पंत के मामले में भी मुझे लगता है कि शायद वहां कुछ असहमति थी.” गावस्कर ने कहा कि अगर पंत टीम में नहीं हैं तो दिल्ली कैपिटल्स को नया कप्तान ढूंढना होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version