दिल्ली की सबसे बड़ी उम्मीद ने दिया झटका, IPL 2025 में किसी मैच के लिए नहीं लौटेगा ये खिलाड़ी

Mitchell Starc decided not to return for IPL 2025: भारत-पाक टकराव के चलते 8 मई को आईपीएल 2025 निलंबित हुआ था, जो अब 17 मई से फिर शुरू होगा. फाइनल अब 25 मई की जगह 3 जून को खेला जाएगा. इसके लिए खिलाड़ियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है, हालांकि मिशेल स्टार्क ने शेष मैचों के लिए भारत लौटने से इनकार किया, जिससे दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है.

By Anant Narayan Shukla | May 16, 2025 4:16 PM
an image

Mitchell Starc decided not to return for IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण 8 मई को लीग को निलंबित कर दिया गया था. बीसीसीआई ने संघर्ष विराम के बाद सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद 17 मई से इसे फिर से शुरू करने की घोषणा की है. अब इसका फाइनल पहले से तय 25 मई की जगह तीन जून को खेला जायेगा. लीग के स्थगन के बाद अधिकतर खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं. कुछ खिलाड़ी तो लौट आए, लेकिन कुछ ने आने से मना कर दिया है. इसी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष मैचों के लिए भारत लौटने का फैसला नहीं किया है, जिससे उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को झटका लगा है.

‘ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस’ के अनुसार, स्टार्क ने फ्रैंचाइजी को बताया है कि वह धर्मशाला वाले मैच के एक सप्ताह बाद टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस बात की सूचना अपने एक्स अकाउंट पर जारी की है. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस मैच को आस-पास के इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद सुरक्षा कारणों से बीच में ही रद्द कर दिया गया था. 

दिल्ली कैपिटल्स के अहम खिलाड़ी स्टार्क इस सत्र में टीम के लिए अब तक टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 11 मैचों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए हैं. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली की टीम को आगामी मैचों में निश्चित तौर पर उनकी कमी महसूस होगी.

स्टार्क के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस लीग में वापस आएंगे या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है. दूसरी ओर ट्रिस्टन स्टब्स ने कहा है कि वह टीम में सिर्फ लीग चरण के मैचों के लिए शामिल होंगे. वह इसके बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए रवाना हो जायेंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने भारत नहीं लौटने का फैसला करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान करार किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की भागीदारी पर हालांकि संदेह बना हुआ है क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि उनसे इस क्रिकेटर के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए संपर्क नहीं किया गया है.

‘बंद कर देना चाहिए IPL 2025’, लीग में खेल चुका कंगारू गेंदबाज इस बात पर बिफरा

IPL 2025 Restart: नहीं हो पाएगा RCB vs KKR मैच! बारिश बनेगी विलेन? जानें बंगलुरु मौसम का हाल

विराट से बेहतर हैं रोहित शर्मा, हर्शेल गिब्स ने बताए कारण, कोहली की इस गलती का दिया हवाला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version