मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि यह सीजन फ्रेंचाइजी के सर्वश्रेष्ठ में से एक हो सकता था, लेकिन प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों के चलते खामियों को भरना मुश्किल हो गया. उन्होंने खास तौर पर टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों मिचेल मार्श, एडन मार्करम और निकोलस पूरन की फॉर्म को टीम के लिए सकारात्मक बताया.
चोटों ने हमारा काम खराब कर दिया
ऋषभ पंत ने कहा, “यह हमारे सबसे अच्छे सीजनों में से एक हो सकता था, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से ही हमारे पास कई खामियां और चोटें थीं. हमने टीम के तौर पर इन चीजों पर बात न करने का फैसला किया, लेकिन इन खामियों को भरना हमारे लिए मुश्किल हो गया. जिस तरह से हमने ऑक्शन की योजना बनाई थी, अगर हमारे पास वही बॉलिंग लाइनअप होती. लेकिन यह क्रिकेट है, कभी चीजें आपके हिसाब से होती हैं, कभी नहीं. हमने जिस जज्बे से खेला, उस पर गर्व है और हम इस सीजन से सकारात्मक पहलुओं को ही साथ ले जाना चाहेंगे.”
शुरुआत में अच्छा खेले, बाद में तालमेल बिगड़ गया
पंत ने आगे कहा, “हमारे पास मजबूत बैटिंग लाइनअप है और भरपूर ताकत भी है, यह इस सीजन की सबसे बड़ी पॉजिटिव बात है. गेंदबाजों ने भी कई बार अच्छी लाइन लेंथ में गेंदबाजी की, लेकिन वे थोड़े बिखरे रहे. हमें पता था कि हम 10 रन कम थे क्योंकि विकेट अच्छा खेल रहा था. जैसा कि मैंने पहले भी कहा, हम टुकड़ों में अच्छा खेल रहे थे लेकिन जब भी हमें मोमेंटम मिला, हम उसे बनाए नहीं रख सके. सीजन के पहले हाफ में हमने बहुत अच्छा खेला, लेकिन दूसरे हाफ में चीजें मुश्किल होती गईं और हम टॉप टीमों के साथ तालमेल नहीं बिठा सके.”
दिग्वेश राठी LSG के लिए IPL 2025 की खोज
ऋषभ पंत ने स्पिन अटैक में दम दिखाने वाले युवा गेंदबाज दिग्वेश राठी की भी तारीफ की, जिन्होंने 12 मैचों में 28.07 की औसत से 14 विकेट झटके. पंत ने कहा, “राठी ने हमारे लिए बहुत अच्छा किया. अपने पहले ही सीजन में जिस तरह की गेंदबाज़ी उन्होंने की, वह निश्चित रूप से हमारी पॉजिटिव बातों में शामिल है. लेकिन उन्हें खुद को लगातार बेहतर बनाना होगा और आने वाले सीजन में और भी अच्छा करना होगा.”
पंत के लिए सीजन बेहद निराशाजनक रहा
हालांकि ऋषभ पंत का खुद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. उन्हें मेगा ऑक्शन में LSG ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. लेकिन उन्होंने 12 पारियों में सिर्फ 135 रन बनाए, औसत महज 12.27 रहा और सिर्फ एक अर्धशतक लगाया.
LSG vs SRH मैच का हाल
SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि एलएसजी की ओर से मार्करम और मार्श ने अर्धशतक जमाते हुए पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और टीम ने 20 ओवर में 205/7 रन बनाए. हैदराबाद के लिए ईशान मलिंगा (2/28) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि हर्षल पटेल, हर्ष दुबे और नितीश कुमार रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया.
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH की ओर से अभिषेक शर्मा (20 गेंदों में 59 रन, 4 चौके, 6 छक्के) और ईशान किशन (28 गेंदों में 35 रन, 3 चौके, 2 छक्के) ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े. इसके बाद हेनरिक क्लासेन (28 गेंदों में 47 रन, 4 चौके, 1 छक्का) और कमिंडु मेंडिस (21 गेंदों में 32 रन, 3 चौके) के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने SRH को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. टीम ने यह मुकाबला 10 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत लिया.
पॉइंट्स टेबल में LSG
इस जीत के बाद सनराइजर्स 12 मैचों में 4 जीत, 7 हार और 1 बेनतीजा मैचों में 9 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. भले ही वे पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके थे, लेकिन उन्होंने LSG की प्लेऑफ उम्मीदों पर पानी फेर दिया. LSG अब 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार के साथ 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.
Watch Video: ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, LSG के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल
MS Dhoni अगले सीजन में भी IPL खेलते आएंगे नजर, कोच फ्लेमिंग ने दिया बड़ा संकेत
Watch Video: प्रीति जिंटा ने जैसे ही पकड़ा वैभव सूर्यवंशी का हाथ, बज उठा गाना ‘कोई मिल गया…’