MS Dhoni की CSK 103 के स्कोर पर सिमटी, आईपीएल के इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर

CSK vs KKR IPL 2025: एमएस धोनी की कप्तानी में वापसी पर CSK ने घर पर अपना सबसे कम स्कोर दर्ज किया, टीम 20 ओवर में 103/9 पर ढेर हो गई. एमएस धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के लिए आने के बाद सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए. शिवम दुबे को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टक्कर देता नहीं दिखाई दिया. सुनील नरेन ने तीन विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को दो-दो विकेट मिले. एमएस धोनी 682 दिनों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान के रूप में अपनी वापसी पर टॉस हार गए. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

By AmleshNandan Sinha | April 11, 2025 10:58 PM
an image

CSK vs KKR IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कप्तान बन जाने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रदर्शन में सुधार नहीं दिखा. शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सीएसके पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 के स्कोर पर ढेर हो गई. सीएसके के 7 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में एमएस धोनी की वापसी काफी खराब रही. अब यह देखना शेष है कि गेंदबाजी में सीएसके क्या कमाल दिखाती है. चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में उनका अब तक का यह सबसे कम स्कोर है. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) द्वारा पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाए जाने के बाद CSK की पारी कहीं नहीं टिकी और 14 ओवर में छह विकेट खोकर 75 से कम स्कोर पर पहुंच गई. MS Dhoni CSK score only 103 runs lowest total score of this season of IPL

पहले 5 ओवर में बने केवल 18 रन

सीएसके ने अपने पहले पांच ओवरों में सिर्फ 18 रन बनाए थे. सीएसके के पूर्व खिलाड़ी मोईन अली ने दूसरे ओवर में मैच की अपनी पहली ही गेंद पर लगभग विकेट हासिल कर लिया था और फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर डेवोन कॉनवे को एलबीडब्लू आउट करके सीएसके को बड़ा झटका दिया. वह ओवर एक विकेट-मेडन रहा और फिर अगले ओवर में रचिन रवींद्र ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर हर्षित राणा का शिकार किया. पावर प्ले में हालांकि, सीएसके ने दो ही विकेट गंवाए, लेकिन बाद में पतझड़ शुरू हो गया.

बल्लेबाज आते गए और आउट होकर बाहर जाते गए. धोनी भी बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा पाए और केवल एक रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. हालांकि धोनी ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन इस बार उनका आकलन गलत निकला. गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किए गए विस्फोटक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी बल्ले से प्रभावित नहीं कर पाए. वह 22 गेंद पर 16 रन बनाकर नरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए.

शिवम दुबे ने बचाई सीएसके की लाज

एक मात्र शिवम दूबे एक छोर से केकेआर को टक्कर देते रहे. उन्होंने अंत तक टिके रहकर 29 गेंद पर 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और अपनी टीम को 100 के स्कोर के पार पहुंचाया. केकेआर के लिए सबसे सफल गेंदबाज नरेन रहे. उन्होंने केवल 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए. हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. वैभव अरोड़ा और मोईन अली को एक-विकेट से संतोष करना पड़ा. केकेआर को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 104 रन बनाने होंगे, जो काफी आसान लग रहा है.

ये भी पढ़ें…

पिच.पिच..पिच…, अब हार के बाद भड़के दिनेश कार्तिक, नाराजगी जताते हुए कहा- हमें जो चाहिए था वो…

IPL vs PSL: कहां बरसेगा ज्यादा पैसा, विजेता टीम होगी मालामाल, देखें पूरे अंतर का हिसाब किताब

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान ने किया बैन, जानें क्यों लिया ये फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version