पंजाब से हार हमारे…, MI के ओपनर ने टीम को चेताया, एलिमिनेटर मुकाबले पर कही ये बात

Ryan Rickleton on MI IPL 2025 Eliminator Match: मुंबई इंडियंस के ओपनर रेयान रिकेल्टन ने पंजाब से मिली हार को चेतावनी बताया, लेकिन कहा कि उनकी टीम में एलिमिनेटर जीतने की पूरी क्षमता है. अब मुंबई का सामना गुरुवार को एलिमिनेटर में गुजरात टाइटन्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा.

By Anant Narayan Shukla | May 27, 2025 4:33 PM
an image

Ryan Rickleton on MI IPL 2025 Eliminator Match: मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन ने स्वीकार किया कि पंजाब किंग्स से सात विकेट की हार एक चेतावनी की तरह है लेकिन उन्हें विश्वास है कि पांच बार की चैंपियन टीम में आईपीएल एलिमिनेटर जीतने के लिए जरूरी क्षमता है. मुंबई ने सोमवार को पंजाब के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में हारकर शीर्ष दो में जगह बनाने का मौका गंवा दिया. इस हार के बाद अब उसे गुरुवार को एलिमिनेटर में उतरना होगा, जहां उसका सामना गुजरात टाइटन्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा.

रिकेल्टन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘हमें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसलिए यह हमारे लिए एक चेतावनी की तरह है.’’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि नॉकआउट से पहले मुंबई को कुछ क्षेत्रों में सुधार करना होगा.

रिकेल्टन ने कहा, ‘‘यह अंत नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हमें सिर्फ बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण में कुछ चीजों में और बेहतर करने की जरूरत है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारे पास एलिमिनेटर जीतने के लिए कौशल और अच्छे खिलाड़ी हैं. हमारे खिलाड़ी निश्चित रूप से उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम अगले मैच में दमदार प्रदर्शन करेंगे.’’

मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 में सफर रोलर कोस्टर की तरह रहा है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के साथ शुरुआत की थी, इसके बाद भी उसने कुछ शुरुआती मैच गंवाए, हालांकि उसके बाद एमआई ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज की. हालांकि पंजाब के खिलाफ 184 रन बनाने के बाद भी मुंबई को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. अब उसे 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला भी खेलना होगा, जिसका चुनाव आरसीबी और गुजरात टाइटंस में से किसी एक टीम और पंजाब किंग्स के बीच क्वालिफायर (29 मई) में से हारने वाली टीम से होगा. 

PBKS की जीत से भी संतुष्ट नहीं हैं पोंटिंग, कहा- हमने अभी तक कुछ भी…

इंडियन आर्मी के लिए BCCI करने वाला है ये काम, IPL 2025 फाइनल में बुलाए तीनों सेना प्रमुख

इस खिलाड़ी के लिए IPL देखने को मजबूर हुए स्टीव वॉ, कहा- एक सचिन तेंदुलकर की सेंचुरी थी और दूसरी इसकी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version