रिकेल्टन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘हमें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसलिए यह हमारे लिए एक चेतावनी की तरह है.’’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि नॉकआउट से पहले मुंबई को कुछ क्षेत्रों में सुधार करना होगा.
रिकेल्टन ने कहा, ‘‘यह अंत नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हमें सिर्फ बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण में कुछ चीजों में और बेहतर करने की जरूरत है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारे पास एलिमिनेटर जीतने के लिए कौशल और अच्छे खिलाड़ी हैं. हमारे खिलाड़ी निश्चित रूप से उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम अगले मैच में दमदार प्रदर्शन करेंगे.’’
मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 में सफर रोलर कोस्टर की तरह रहा है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के साथ शुरुआत की थी, इसके बाद भी उसने कुछ शुरुआती मैच गंवाए, हालांकि उसके बाद एमआई ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज की. हालांकि पंजाब के खिलाफ 184 रन बनाने के बाद भी मुंबई को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. अब उसे 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला भी खेलना होगा, जिसका चुनाव आरसीबी और गुजरात टाइटंस में से किसी एक टीम और पंजाब किंग्स के बीच क्वालिफायर (29 मई) में से हारने वाली टीम से होगा.
PBKS की जीत से भी संतुष्ट नहीं हैं पोंटिंग, कहा- हमने अभी तक कुछ भी…
इंडियन आर्मी के लिए BCCI करने वाला है ये काम, IPL 2025 फाइनल में बुलाए तीनों सेना प्रमुख
इस खिलाड़ी के लिए IPL देखने को मजबूर हुए स्टीव वॉ, कहा- एक सचिन तेंदुलकर की सेंचुरी थी और दूसरी इसकी…