जिंदगी और मौत से जूझ रहा पिता और बेटा IPL 2025 में लगा रहा चौके-छक्के, सिंह के जज्बे की दास्तां

IPL 2025 Prabhsimran Singh Emotional Story: प्रभसिमरन सिंह ने एलएसजी के खिलाफ 48 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी खेली और पंजाब को जीत दिलाई. मैदान पर बेटा चौके-छक्के बरसा रहा था, तो दूसरी ओर पिता डायलिसिस पर बैठकर वाहेगुरु से उसकी सलामती की दुआ कर रहे थे. दोनों किड्नियों के फेल होने के बावजूद पिता की मुस्कान सिर्फ बेटे के बल्ले से आती है, प्रभसिमरन सिंह की ये कहानी हर किसी को छू गई है.

By Anant Narayan Shukla | May 6, 2025 12:54 PM
an image

IPL 2025 Prabhsimran Singh Emotional Story: रविवार को हुए पंजाब किंग्स (PBKS) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मैच में पंजाब 37 रनों से जीतकर पॉइंटस टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुँच चुकी है. प्रभसिमरन का इस जीत में बहुत बड़ा हाथ था. उन्होंने इस मैच में 48 गेंद पर 7 छक्के और 6 चौके की मदद से 91 रन बनाए, जिसका बदौलत पंजाब किंग्स 236 रन तक पहुंच सका. जहां प्रभसिमरन PBKS के लिए चौके और छक्के मारते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका परिवार वाहेगुरु से उनकी जीत की प्रार्थना कर रहा है. खासकर उनके पिता. प्रभसिमरन के पिता- सरदार सुरजीत सिंह, जिनकी दोनों किड्नीयों ने जवाब दे दिया है. वह डायलिसिस पर है, लेकिन अपने बेटे के लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं.  

प्रभसिमरन सिंह के परिवार के लिए पिछले कुछ हफ्ते काफी दुखद रहे है. उनके पिता सुरजीत सिंह हफ्ते में तीन बार डायलिसिस पर रहते है. उनके चेहरे पर अब सिर्फ तब ही मुस्कान रहती है जब उनका बेटा मैदान पर अपने बल्ले का जादू दिखाता है. सुरजीत के बड़े भाई सतविन्दरपाल सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “वह सप्ताह में तीन बार डायलिसिस से गुजर रहे हैं. एक बड़े भाई होने के नाते मैं उसे दर्द में नहीं देख सकता. जब डॉक्टर डायलिसिस के लिए आते हैं तो मुझे घर से बाहर जाना पड़ जाता है. ऐसा कोई दिन नहीं बीता जब मैंने प्रार्थना न की हो कि काश ऐसे मेरे छोटे भाई के साथ न होता.” 

प्रभसिमरन को यह नहीं पता कि उनके पिता कब तक जीवित रहेंगे. पर सतविन्दर जी ने अपने भाई को खुश देखने का उपाय निकाल लिया है. उन्होंने आगे बताया, “पंजाब के हर मैच के पहले मई उसे लिविंग रूम ले आता हूँ. हम सभी साथ में मैच देखते है और जब भी कैमरा सिम्मू पर होता है तो वह मुस्कुरा उठता है. अगर वह रन मारता है तो वह हंसता-मुस्कुराता रहता है. उन लम्हों में वह अपना सारा दर्द भूल जाता है. अगर सिम्मू हड़बड़ाहट में शॉट मारता है, तो वह चिल्लाने लगता है की खोटे आराम नाल खेल.”

प्रभसिमरन के पिता उनके खेल के लिए काफी चिंतित रहते है और उनकी खुशी इसी में है की उनका बेटा तरक्की करे. सतविन्दर ने आगे बताते हुए कहा, “प्रभसिमरन ने सोमवार को सुरजीत का हाल पूछने के लिए विडियो कॉल किया था. सुरजीत ने उसे जवाब दिया कि शतक के इतने करीब पहुंचने के बाद उसने अपना विकेट क्यों गंवा दिया. सुरजीत चिल्लाते हुए हांफने लग गया था. हर बार मुझे बीच में आकार उसे बच्चे की तारीफ करने के लिए कहना पड़ता है क्योंकि वह बहुत ही अच्छा खेल रहा है.”

प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब के लिए शानदार पारियां खेली हैं. उन्होंने इस सीजन बतौर ओपनर खेलते हुए 11 पारियों में 170 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बना चुके है. रविवार के मैच में प्रभसिमरन ने 48 गेंदों में 91 रन बनाए जिसके कारण उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब भी मिला. उनकी बल्लेबाजी के दम पर पंजाब ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. पंजाब पॉइंट्स टेबल में 11 मैचों में 7 जीत और 15 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. उसका अगला मुकाबला अब 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा.

इनपुट- ऋषिका पोद्दार

इन्हें भी पढ़ें:-

IPL 2025: ‘दिग्गज को फोन लगाओ, वीडियो देखो…’ फॉर्म से त्रस्त ऋषभ पंत को सहवाग की नसीहत

‘वैभव की तरह शतक मत बनाना’, आयुष म्हात्रे को कैरियर की शुरुआत में ही किसने दी ये सलाह

‘बेबी बॉस’ वैभव से मिले दादा गांगुली, बल्लेबाजी को लेकर दी खास सलाह, बोले- अपना तरीका बदलने…

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version