मैच के बाद हार्दिक ने कहा, “एक समय पर खेल बराबरी पर था. मुझे लगा कि दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो गया. यह अच्छी तरह से आने लगा, वे लय में आ गए और हमें एहसास हुआ कि हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए. जिस तरह से जॉनी ने बल्लेबाजी की और शुरुआत की… उसने हमारे लिए पदार्पण किया, यह एक विशेष फ्रेंचाइजी है, जिस तरह से उसने खेला और खेला. जिस तरह से रोहित ने बल्लेबाजी की. उसने अपना समय लिया और एक बार जब वह लय में आ गया, तो यह सुंदर था. जिस तरह से ग्लीसन ने गेंदबाजी की. जस्सी जस्सी है. अश्विनी… सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमने अपना धैर्य बनाए रखा. मुझे कुछ और (बड़े हिट) चाहिए थे. थोड़ा मार्जिन मदद करता है. हम बल्लेबाजी को आगे बढ़ाना चाहते थे और मुझे लगता है कि हम ऐसा करने में सक्षम थे.” (Hardik Pandya Statement after MI won IPL 2025 Eliminator vs GT.)
जसप्रीत बुमराह एक लक्जरी हैं- हार्दिक पांड्या
हार्दिक ने आगे कहा, “जब भी लगता है कि मैच हाथ से फिसल रहा है, तो बुमराह को गेंद दो. उनके जैसा गेंदबाज होना लक्जरी है, जैसे मुंबई में घर खरीदना उतना महंगा. मैं स्कोरबोर्ड देख रहा था और सोच रहा था कि अगर हम कुछ रन बचा पाएं तो हमारे पास उन्हें रोकने वाले गेंदबाज हैं. 18वां ओवर बहुत अहम था और बुमराह ने वही कर दिखाया.” पांड्या ने आगे कहा, “मैं बस स्कोरबोर्ड देख रहा था और मैंने सोचा कि अगर हम अंत में अतिरिक्त रन बना सकते हैं, तो मुझे गेंदबाजों से गेंदबाजी करवानी चाहिए. यह महत्वपूर्ण था कि जस्सी आए और वह ओवर डाले ताकि अंतर लंबा हो जाए (18वां ओवर). अच्छी तरह से रिकवर करना बहुत महत्वपूर्ण है. अगले गेम का इंतजार है.”
IPL 2025 GT vs MI Eliminator मैच का हाल
मैच की बात करें तो मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और जोरदार शुरुआत की. जॉनी बेयरस्टो ने 22 गेंदों में 47 रन बनाए (4 चौके, 3 छक्के) और रोहित शर्मा ने IPL प्लेऑफ में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 50 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें 9 चौके, 4 छक्के शामिल थे. इसी के साथ रोहित ने आईपीएल में अपने 7000 रन भी पूरे किए और ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. सूर्यकुमार यादव (33), तिलक वर्मा (25) और हार्दिक पंड्या (22*) की तेज पारियों की बदौलत मुंबई ने 5 विकेट पर 228 रन बनाए. GT की ओर से साई किशोर (2/42) और प्रसिद्ध कृष्णा (2/53) ने दो-दो विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत खराब रही और कप्तान शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए. लेकिन साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में 80 रन (10 चौके, 1 छक्का) बनाकर कुसल मेंडिस (10 गेंद में 20) और वॉशिंगटन सुंदर (24 गेंद में 48) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के करीब ले गए. हालांकि डेथ ओवर्स में मुंबई की सटीक गेंदबाज़ी ने गुजरात को 208/6 पर रोक दिया. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2/56 के आंकड़े के साथ सर्वाधिक विकेट लिए, जबकि बुमराह, ग्लीसन, अश्वनी कुमार और मिशेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला.
क्वालिफायर-2 में पंजाब से भिड़ेगी मुंबई
अब मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी और 1 जून को अहमदाबाद में होने वाले इस मैच में जो जीतेगा, वह फाइनल में RCB से मुकाबला करेगा. वहीं, गुजरात टाइटंस का सफर इस सीजन में यहीं समाप्त हो गया.
हम पूरी तरह मैच में थे, लेकिन…, शुभमन गिल ने गिनाए GT के हार के कारण, इनको दिया दोष
IPL से बाहर होने के बाद अब यहां जाएंगे खेलने, KL Rahul ने BCCI को भेजा संदेश
Asian Athletics Championships: पराली की बोरी पर की ट्रेनिंग, अब 18 साल की उम्र में जीता गोल्ड