चेन्नई के खिलाफ हर्षल का यह प्रदर्शन कोई संयोग नहीं है. वह इस टीम के खिलाफ बार-बार खुद को साबित करते आए हैं. दिलचस्प बात है कि इस मैच में धोनी को आउट करने के मामले में भी हर्षल ने खुद को खास साबित किया है. वह अब जहीर खान (7 बार) और प्रज्ञान ओझा (6 बार) के बाद संयुक्त रूप से तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने धोनी को सबसे ज्यादा बार पवेलियन भेजा है. धोनी को चार बार आउट करने के मामले में अब वह संयुक्त रूप से बुमराह के साथ हैं.
चेपॉक पर हर्षल का शानदार रिकॉर्ड
चेपॉक स्टेडियम की बात करें तो वहां हर्षल पटेल का रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है. उन्होंने अब तक इस मैदान पर छह मैचों में 15 विकेट लिए हैं और उनका औसत सिर्फ 8.53 का है. उनका इकोनॉमी रेट 6.09 और स्ट्राइक रेट 8.4 रहा है, जो दर्शाता है कि वे न केवल किफायती गेंदबाज हैं, बल्कि नियमित रूप से विकेट भी निकालते हैं. ऐसे में चेन्नई की टीम के लिए वे किसी ‘विलेन’ से कम नहीं. वे चेन्नई के खिलाफ अब तक तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं, जबकि आईपीएल में उन्हें 5 बार ही इस पुरस्कार से नवाजा गया है.
शानदार गेंदबाजी के लिए हर्षल ने की रणनीति
मैच के बाद हर्षल ने अपनी योजना पर बात की. उन्होंने कहा शुरू से ही विकेट पर गेंदबाजी की योजना बनाई थी और लेंथ पर गेंद डालते हुए बल्लेबाजों को मिडविकेट और स्क्वायर लेग के ऊपर खेलने को मजबूर करना चाहा.हर्षल ने कहा, “मैंने जल्दी समझ लिया था कि लेंथ पर गेंदबाजी और स्टंप्स को टारगेट करना जरूरी है. हॉरिजॉन्टल बैट शॉट्स लगाना मुश्किल हो रहा था, इसलिए मैं बल्लेबाजों को स्क्वायर लेग और मिडविकेट के ऊपर खेलने पर मजबूर करना चाहता था.” उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस के खिलाफ अपनी रणनीति पर कहा, “मैं उसे लेंथ पर ही गेंदबाजी कर रहा था. वाइड डालने की कोशिश नहीं कर रहा था, लेकिन अच्छा रहा कि वह प्लान काम कर गया.” हर्षल ने इस मौके पर अपने परिवार का भी आभार जताया, जो उन्हें प्रोफेशनल क्रिकेट के उतार-चढ़ाव में मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करता है.
हर्षल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके, जिससे सीएसके की टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर सिमट गई. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने सैम करन, फॉर्म में चल रहे डेवाल्ड ब्रेविस, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और नूर अहमद जैसे अहम बल्लेबाजों को आउट किया. 155 रन के लक्ष्य को एसआरएच ने 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ एसआरएच की प्लेऑफ की उम्मीदें अब भी जिंदा है और वह अब 8वें स्थान पर पहुंच गया है.
SRH की जीत में पैट कमिंस ने इन्हें दिया क्रेडिट, लेकिन रह गई एक कसक, बोले- काश हम इसे…
CSK की हार के बाद भड़के धोनी, लगातार चूक पर इन खिलाड़ियों पर बरसे, केवल इस खिलाड़ी की तारीफ की
Watch Video: बाज की तरह झप्पटा मारकर पकड़ लिया कैच, काव्या मारन का रिएक्शन देख फैंस हुए गदगद