यह मजाक तब हुआ था जब दिल्ली ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से पहले अभ्यास किया. इस दौरान पीटरसन ने भी गुजरात के कप्तान शुभमन गिल से मेंटर की जिम्मेदारियों पर मजाकिया बातचीत की थी. गौरतलब है कि पीटरसन ने 5 अप्रैल को चेन्नई पर जीत के बाद एक निजी छुट्टी ली थी, जिससे वह 10 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मैच से चूक गए थे. हालांकि उन्होंने वापसी की और टीम के साथ जुड़ गए.
अब हाल ही में उसी मुद्दे पर फिर मजाक करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के एक सेशन में मजाक किया. उन्होंने इसमें बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी ने सोशल मीडिया पर केएल राहुल के साथ मेरा रिश्ता देखा है. मैं अभी भी उस पर काम कर रहा हूँ, चीज़ें बेहतर हो रही हैं और सुधार भी हो रहा है. हमने उन्हें हाल ही में कुछ दिन आराम करने के लिए दिए थे, लेकिन अब सब कुछ ठीक लग रहा है. उम्मीद है कि टूर्नामेंट के अंत तक हम अच्छे दोस्त बन जाएंगे.”
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रही है. उसका बैटिंग लाइन अप भी केएल राहुल के आने के बाद मजबूत हुआ है, फाफ डुप्लेसी और मध्यक्रम में ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार बल्लेबाजी और फिनिशर के रूप में आशुतोष शर्मा ने भी अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है, जबकि बॉलिंग लाइन अप में मिचेल स्टार्क ने मोर्चा संभाल रखा है. दिल्ली इस साल प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार बनी हुई है.
दिल्ली 10 मैचों में 12 पॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर है, उसे अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो आने वाले चार मैचों में से उसे कम से कम दो में जीत दर्ज करनी होगी. दिल्ली अपना अगला मैच 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, जबकि बाकी तीन मैच 8 मई, 11 मई और 15 मई को क्रमशः पंजाब, गुजरात और मुंबई के खिलाफ होंगे.
‘हमारे खराब प्रदर्शन के लिए…’, IPL में SRH की नैया क्यों डूबी? जयदेव उनादकट ने बताया सब कुछ साफ-साफ
गावस्कर की भविष्यवाणी, MI नहीं यह टीम IPL 2025 जीतने की प्रबल दावेदार
अंपायर से उलझते शुभमन को अभिषेक ने कराया शांत, फिर गिल ने क्यों पैर से मारी ‘किक’, देखें Video