टूर्नामेंट में 61 गेंदों में 118* रन की धमाकेदार पारी से पहले पंत रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. वह अब तक 13.72 की औसत और मुश्किल से 100 के स्ट्राइक रेट के साथ केवल 151 रन ही बना सके थे. पंत को लग रहा था कि रन कभी भी आ सकते हैं, लेकिन चीजें उनके अनुसार नहीं हो रही थीं. उन्होंने बताया कि उन्होंने वही किया जो अनुभवी खिलाड़ी करते हैं, जब अच्छी शुरुआत मिले, तो उसे बड़े स्कोर में तब्दील किया जाए. उन्होंने कहा, “आखिरकार आपको 40 ओवर का अच्छा क्रिकेट खेलना ही पड़ता है. T20 गेम में 20 ओवर निश्चित रूप से आपको नहीं बचा सकते और यही हमारी कहानी रही है. टूर्नामेंट से पहले चोटों की बहुत चिंता थी, यही कुछ ऐसा था जिसने हमें पूरे सीजन में नुकसान पहुंचाया.”
आज तय कर लिया था…
अपने शतक के बारे मे पंत ने कहा, “हर मैच में मैं अच्छा महसूस कर रहा था, लेकिन कई बार चीजें आपके पक्ष में नहीं जातीं. आज मैंने तय कर लिया था कि अगर शुरुआत अच्छी होगी, तो उसे बड़े स्कोर में बदलूंगा, जैसा कि अनुभवी खिलाड़ी करते हैं. सीखते रहो और जब शुरुआत मिले तो उसे बड़ा बनाओ.” पंत ने आगे कहा, “मैं फील्ड को देखकर खेल रहा था और सोच रहा था कि वे किस तरह की गेंदबाज़ी करेंगे. लाइन के साथ खेलना, गैप्स और एरिया तलाशना और चीजों को बहुत सरल रखना मेरा प्लान था. हर गेंद को एक जैसी तीव्रता के साथ खेला और पूरी पारी में उसी लेवल की एनर्जी बनाए रखी.”
इंग्लैंड सीरीज के लिए तैयारी कर रहे पंत
व्यक्तिगत रूप से पंत ने उस लय को वापस पा लिया जो कुछ सप्ताह पहले तक गायब लग रही थी और अब वह इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार नजर आ रहे हैं, जहां भारत को पांच टेस्ट खेलने हैं. यह सीरीज भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की फाइनल की उम्मीदों के लिए निर्णायक साबित हो सकती है. शुबमन गिल की अगुवाई में पंत इस दौरे पर उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे.
यह सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रही है और मैच के बाद पंत ने अपनी तैयारियों को लेकर कहा, “बहुत सी चीजों पर बात करनी होगी और सुधार करने होंगे, लेकिन अभी सीजन खत्म ही हुआ है, तो पता नहीं बातचीत कहां जाएगी. फिलहाल मैं कुछ दिनों के लिए स्विच ऑफ करना चाहता हूं, क्रिकेट के बारे में नहीं सोचना चाहता और फिर इंग्लैंड सीरीज आने वाली है और मैं सिर्फ उसके लिए अच्छे मूड में तैयारी कर रहा हूँ.”
RCB vs LSG मैच का हाल और आगे की राह
जहां तक मैच की बात है, आरसीबी ने टूर्नामेंट के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा चेज पूरा किया. एलएसजी के 227 रन के जवाब में इसमें स्टैंड-इन कप्तान जितेश शर्मा की नाबाद 85 रन की धमाकेदार पारी के साथ-साथ विराट कोहली (54), मयंक अग्रवाल (41*) और फिल सॉल्ट (30) की अहम पारियों का योगदान रहा. आरसीबी ने 18.4 ओवर में 230 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया. इस जीत के साथ आरसीबी प्लेऑफ के टॉप-2 में है. अब उसे 29 मई को पंजाब के खिलाफ क्वालिफायर खेलना है, इस मैच में अगर आरसीबी जीतती है, तो उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा, वहीं हार के बाद भी उसे क्वालिफायर-2 खेलने का भी मौका मिलेगा.
दिग्वेश राठी के ‘मांकड़िंग’ ने विराट को दिलाया गुस्सा, तो ऋषभ पंत ने जीता दिल, देखें ऐसा क्या हो गया
RCB ने जीत से लगाई रिकॉर्ड्स की भरमार, हासिल किए तमाम अनछुए मुकाम, देखें पूरी लिस्ट
धमाकेदार पारी के लिए RCB कप्तान ने विराट नहीं इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, हेजलवुड के बारे में भी दी अपडेट