पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पैट कमिंस ने कहा, “कुछ बातें ऐसी रहीं जिनकी वजह से मैच हमारे हाथ से निकल गया. बल्ले से हमारी शुरुआत (पावरप्ले) अच्छी नहीं रही और मैं खुद भी उसमें उतना ही जिम्मेदार हूँ, जितने बाकी लोग. शायद हमने उन्हें 20-30 रन ज्यादा दे दिए. एक-दो कैच भी छूटे, जिनमें मेरी भी गलती थी. अगर लक्ष्य 200 रन होता तो पीछा करना थोड़ा आसान लगता.”
गुजरात के बल्लेबाज शानदार रहे
गुजरात टाइटंस के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों में साईं सुदर्शन ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 23 गेंद में 48 रन बनाए, जिसकी वजह से 200 रन का आंकड़ा पार करना आसान हो गया. इस पर कमिंस ने कहा, “गुजरात के बल्लेबाज बहुत अच्छे हैं. वे कुछ अलग या हैरान करने वाला नहीं करते, लेकिन अगर आप खराब गेंद डालते हो, तो वे उसे आसानी से बाउंड्री पर भेज देते हैं. हमने ज्यादा खराब गेंदें डाल दीं. पिच बहुत अच्छी थी बल्लेबाज़ी के लिए, लेकिन आखिरी 14 ओवर में हमने सिर्फ 140 रन दिए, जो गेंदबाजों के लिए अच्छा रहा.” उन्होंने आगे कहा, “अभिषेक शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की और नितीश ने भी अंत में अच्छा खेला. लेकिन हमने बल्लेबाजों के लिए ज्यादा काम आखिरी में छोड़ दिया, जो मुश्किल हो गया.”
अभी खेलने के लिए बहुत कुछ
एसआरएच की यह 10 मैचों में 7वीं हार है. उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है. हालांकि कमिंस अब भी आशावान नजर आए. उन्होंने कहा, “अब भी थोड़ी उम्मीद बाकी है. पिछले साल बड़ी नीलामी हुई थी और हमारे ज्यादातर अहम खिलाड़ी अगले तीन साल तक टीम में रहेंगे. तो अभी भी खेलने के लिए बहुत कुछ है.” कमिंस ने गुजरात के मैदान पर आए दर्शकों की भी सराहना करते हुए कहा, अहमदाबाद का मैदान खेलने के लिए शानदार है. यहाँ के दर्शक बहुत अच्छे और जोशीले होते हैं.
एसआरएच को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैचों में एक बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करनी होगी. इसके साथ ही उन्हें यह उम्मीद करनी होगी कि शीर्ष तीन टीमों के अंक 14 से ज्यादा न हों. फिलहाल मुंबई, गुजरात और आरसीबी तीनों ही टीमों के 14 पॉइंट्स हैं, ऐसे में आईपीएल 2025 के आगे के धूमिल सफर में एसआरएच किस्मत की उम्मीद के सहारे ही चलेगी.
इन्हें भी पढ़ें:-
अवनीत कौर की फोटो लाइक कर फंसे विराट, फिर आई सफाई, इसे बताया जिम्मेदार
IPL 2025 के तुरंत बाद शुरू होगी ये T20 लीग, सूर्यकुमार, श्रेयस और शिवम दुबे होंगे हिस्सा
राशिद खान का करामाती कैच, उल्टा दौड़े-गिरे-फिसले, लेकिन गेंद नहीं छोड़ी, ट्रेविस हेड को किया चलता, देखें Video