IPL vs PSL: कहां बरसेगा ज्यादा पैसा, विजेता टीम होगी मालामाल, देखें पूरे अंतर का हिसाब किताब

IPL vs PSL Prize Money Difference: IPL और PSL की तुलना अब चर्चा का बड़ा विषय बन चुकी है. IPL 2025 जहां 22 मार्च से जारी है, वहीं PSL 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है. दोनों लीग्स के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी टीमों की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है, किस लीग में विजेता टीम को सबसे ज्यादा पैसा मिलता है.

By Anant Narayan Shukla | April 11, 2025 2:22 PM
an image

IPL vs PSL Prize Money Difference: आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की तुलना पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ती जा रही है और इस वक्त एक बार फिर ये बहस गर्म है. दोनों ही लीग्स अपनी-अपनी जगह खासा धमाल मचा रही हैं. IPL 2025 जहां 22 मार्च से जोर-शोर से चल रहा है और अब तक 24 मैच खेले जा चुके हैं. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की शुरुआत 11 अप्रैल से हो रही है. ऐसे में दोनों टूर्नामेंट्स के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी लीग्स की तारीफ कर रहे हैं. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है किस लीग में खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा पैसा मिलता है?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में PSL 2025 की इनामी राशि की घोषणा की है. इस बार विजेता टीम को 500,000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 5.63 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 200,000 डॉलर यानी लगभग 1.73 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. उधर, IPL 2025 के शुरू होने से पहले ही BCCI ने यह साफ कर दिया था कि इस सीजन के विजेता को 20 करोड़ रुपये और उपविजेता को 13 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. Indian Premier League vs Pakistan Super League.

IPL vs PSL साल दर साल कितना बढ़ा पैसा?

अगर हम इन दोनों लीग्स के पिछले सालों की इनामी राशि की तुलना करें तो फर्क और भी साफ हो जाता है. IPL ने 2008 में 4.8 करोड़ रुपये की इनामी राशि से शुरुआत की थी, जो 2010 के बाद 10 करोड़ तक पहुंची और फिर धीरे-धीरे बढ़ती गई. 2014 से लेकर 2025 तक यह 15 से 21 करोड़ के बीच रही और अब लगातार  बढ़ते हुए 20 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. 

WPL से भी कम है PSL की ईनामी राशि

वहीं PSL ने 2016 में 2 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी, जो धीरे-धीरे बढ़कर 2025 में 5.63 करोड़ रुपये तक पहुंची है. दिलचस्प बात यह भी है कि PSL की 2024 की इनामी राशि महिला प्रीमियर लीग (WPL) से भी कम है. WPL 2025 की विजेता RCB महिला टीम को 6 करोड़ रुपये मिले, जो PSL 2024 के विजेता से ज्यादा है.

व्यूअरशिप में भी आगे है PSL से आगे है IPL

अगर सिर्फ इनामी राशि की बात करें तो आईपीएल, PSL से काफी आगे है. यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि IPL शुरू से ही व्यूअरशिप और ब्रांड वैल्यू दोनों में बहुत आगे रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL 2024 को 620 मिलियन यानी 62 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने लाइव स्ट्रीम पर देखा था. जियोसिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स ने शुरुआती मैचों में ही 510 मिलियन से ज्यादा दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया था. यह दिखाता है कि IPL ना केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में एक बड़ा क्रिकेट इवेंट बन चुका है.

इसलिए चाहे बात इनामी राशि की हो या व्यूअरशिप की, IPL हर पहलू में PSL से काफी आगे नजर आता है. IPL को NFL के बाद दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग माना गया है. ऐसे में इस बहस का जवाब काफी हद तक खुद-ब-खुद साफ हो जाता है. IPL अभी भी क्रिकेट लीग्स की दुनिया का बेताज बादशाह है. आईपीएल की इसी लोकप्रियता को देखते हुए पीसीबी ने पीएसएल मैचों की टाइमिंग को भी बढ़ा दिया है. दोपहर के मैचों को 2 बजे शुरू किया जाएगा जबकि रात के मैचों को 8 बजे शुरु किया जाएगा. 

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान ने किया बैन, जानें क्यों लिया ये फैसला

‘अब युवा कप्तान…’, रुतुराज गायकवाड़ का IPL से बाहर होने के बाद पहला रिएक्शन, धोनी के लिए कही गजब बात

RCB की हार के बाद भी जीते विराट कोहली, रोहित शर्मा और क्रिस गेल भी मीलों दूर, बनाया ऐसा रिकॉर्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version