IPL 2022: हार्दिक पांड्या को जीत के बाद मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया वीडियो

आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इसके लिए उन्हें गिफ्ट मिलने का सिलसिला अभी बंद नहीं हुआ है. पांड्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपना खास गिफ्ट दिखाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 6:37 PM
an image

हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन का इनाम अब भी मिल रहा है. उनके एक फैन ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट दिया है. इस गिफ्ट के साथ एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने हुए गुजरात टाइटंस को डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बना दिया है. फाइनल मुकाबले में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को जीत के बाद एक उद्यमी वीर पहाड़िया ने एक पेंडेंट उपहार के रूप में दिया हैं. हार्दिक ने इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है. हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में पांड्या ने 15 मैचों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाये. उन्होंने फाइनल में जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमेयर के तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके. बल्ले से भी 37 रनों की पारी खेली.

ऑलराउंडर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कस्टमाइज्ड गुजरात टाइटंस पेंडेंट दिखाते हुए देखा गया. पेंडेंट के पीछे ‘आईपीएल 2022 चैंपियंस’ उकेरा गया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “थैंक्यू माय ब्रदर वीर पहारिया”. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज टाइटंस के लिए पूरे सीजन में प्रभावशाली रहा. उनकी पूर्व टीम मुंबई इंडियंस को इस सीजन में उनकी कमी काफी खली होगी. मुंबई अंक तालिका में सबसे नीचे रहा.

हार्दिक पांड्या को आईपीएल में उनके प्रदर्शन के एक और इनाम के तौर पर टीम इंडिया में जगह दी गयी है. पांड्या उस भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा हैं, जो नौ जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों को घरेलू टी-20 सीरीज खेलेगी. इस टूर्नामेंट के लिए सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली को आराम दिया गया है. उमरान मलिक को भी टीम में मौका दिया गया है.

नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाकर पर्पल कैप पर कब्जा किया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले के लिए भारत आ गयी है और दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में पसीना बहा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version