लखनऊ और गुजरात ने किया प्वाइंट टेबल के नंबर एक और दो पर कब्जा
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम ने प्वाइंट टेबल में नंबर एक और दो पर कब्जा कर लिया है. 10 में से 8 मैच जीतकर गुजरात की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है, तो लखनऊ की टीम 10 में से 7 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. गुजरात के 16 प्वाइंट और लखनऊ के 14 प्वाइंट हैं.
Also Read: DC vs SRH, IPL 2022: हैदराबाद-दिल्ली मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम, पिच से किसे मिलेगी मदद
राजस्थान और आरसीबी के एक बराबर अंक
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स हैदराबाद की टीम के एक बराबर अंक हैं. हालांकि राजस्थान की टीम आरसीबी से एक स्थान पर ऊपर तीसरे स्थान पर बनी हुई है. राजस्थान ने 10 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक जुटा लिये हैं, तो आरसीबी के भी 12 प्वाइंट हैं. आरसीबी की टीम ने 11 मैच खेले हैं.
हैदराबाद और पंजाब के एक बराबर अंक
सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के एक बराबर अंक हैं. दोनों टीमों के बराबर 10 अंक हैं. हैदराबाद की टीम 9 में से 5 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर बनी हुई है, तो पंजाब की टीम 10 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक लेकर 6ठे स्थान पर बनी हुई है.
दिल्ली और केकेआर के एक बराबर अंक
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के एक बराबर अंक 8 अंक हैं. हालांकि दिल्ली की टीम 7वें स्थान पर बनी हुई है, तो केकेआर की टीम 8वें नंबर पर बनी हुई है.
चेन्नई और मुंबई की टीम सबसे फिसड्डी
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई हैं. हालांकि चेन्नई की स्थिति मुंबई से थोड़ी ठीक है. चेन्नई ने 10 में से 7 मैच हारे हैं, तो उसे केवल 3 मैचों में जीत मिली है. जबकि मुंबई इंडियंस को 9 मैचों में केवल एक में जीत मिली है और 8 मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है.