क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को 9 साल बाद भी नहीं तोड़ पाया कोई बल्लेबाज
क्रिस गेल ने आईपीएल में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसे 9 साल बाद भी कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. गेल ने 23 अप्रैल 2013 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से ओपनिंग करते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ केवल 66 गेंदों में नाबाद 175 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 17 छक्के जमाये थे. आईपीएल के किसी एक पारी में क्रिस गेल ने सबसे अधिक छक्का जमाने का रिकॉर्ड बनाया. इस रिकॉर्ड को अबतक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया. खुद क्रिस गेल ने भी अपने रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाये.
Also Read: यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने टी20 में बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
क्रिस गेल के नाम एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
क्रिस गेल ने एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 23 अप्रैल 2013 में 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाये थे. इस रिकॉर्ड को भी अबतक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया.
क्रिस गेल हैं आईपीएल के सिक्सर किंग
क्रिस गेल आईपीएल के सिक्सर किंग हैं. उन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक छक्के जमाये हैं. गेल के नाम आईपीएल में 357 छक्कों का रिकॉर्ड है. इस मामले में गेल के करीब केवल एबी डिविलियर्स और रोहित शर्मा हैं. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी अभी गेल से काफी पिछे हैं. डिविलियर्स ने 251 और रोहित शर्मा ने 227 छक्के आईपीएल में लगाये हैं.