ऐसा ना हो कि कप्तान के बिना मैदान पर उतरना पड़े: सहवाग
दरअसल, सोमवार को खेले गए मुकाबले में धोनी की सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 6 विकेट पर 226 रन बनाए लेकिन टीम को लक्ष्य का बचाव करने के लिए जूझना पड़ा क्योंकि गेंदबाजों ने 6 वाइड गेंद फेंकी. सुपरकिंग्स की टीम हालांकि अंत में आठ रन से जीत दर्ज करने में सफल रही. सुपरकिंग्स ने आरसीबी के खिलाफ कुल 11 अतिरिक्त रन दिए. जिसपर सहवाग ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘धोनी खुश नजर नहीं आ रहे थे क्योंकि वह पहले भी जिक्र कर चुके हैं कि वह चाहते हैं कि गेंदबाज नोबॉल और वाइड की संख्या में कटौती करें.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह इस स्थिति में नहीं पहुंचना चाहिए जहां धोनी पर प्रतिबंध लग जाए और टीम को अपने इस कप्तान के बिना मैदान पर उतरना पड़े.’
वाइड और नो बॉल फेंकना बेहद निराशाजनक
सहवाग ने कहा, ‘धोनी पहले भी वाइड और नोबॉल में कटौती की बात कर चुके हैं और 6 वाइड गेंद फेंकना बेहद निराशाजनक है. जब आप इतनी सारी वाइड फेंकते हो तो यह काफी निराशाजनक होता है विशेषकर एक स्पिनर द्वारा वाइड फेंकना. कम से कम वे अपनी वाइड को नियंत्रित कर सकते हैं.’ गौरतलब है कि लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में सीएसके के गेंदबाजों ने वाइड और नो बॉल से 18 रन अतिरिक्त दिए थे. जिसपर कप्तान एमएस धोनी मैच के बाद कहा था कि अगर गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ में सुधार नहीं करते हैं तो वे जल्द ही नए कप्तान के अंडर खेलते हुए नजर आएंगे.
Also Read: SRH vs MI, IPL 2023 Live: मुंबई का तीसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार यादव आउट, MI- 144/3 (16)