DC vs SRH Playing 11: दिल्ली से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी हैदराबाद, यहां जानिए प्लेइंग 11

आईपीएल 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

By Saurav kumar | April 29, 2023 12:41 PM
feature

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Playing 11: आईपीएल 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. खास बात यह है कि दिल्ली का पिछला मुकाबला भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही थी. उस मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को उनके होमग्राउंड पर हराया था. ऐसे में हैदराबाद की टीम इस बार दिल्ली से बदला चुकता करने के इरादे से उतरेगी. वहीं इस जोरदार टक्कर के पहले यहां जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11.

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के ऐतिहासिक अरुण जेटली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर इस सीजन बल्लेबाजों को रन बनाने में थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है. यहां की पिच पर स्पिनर्स का जलवा रहा है. ऐसे में आजके मुकाबले में भी स्पिनर्स बल्लेबाजों को फंसाते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं ओस भी इस मुकाबले में बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला अच्छा माना जाएगा.

कब और कहां देखें मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 40वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: KKR vs GT Playing 11: कोलकाता का किला भेदने उतरेगी गुजरात, यहां जानिए प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और टी नटराजन.

दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, एनरिच नार्जे और मुकेश कुमार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version