फ्रेंचाइजियों ने शेयर किया बारिश का वीडियो
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला हार्दिक पांड्या की जीटी और एमएस धोनी की सीएसके टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिय में खेला जाना है. लेकिन मुकाबले से ठीक एक दिन पहले अहमदाबाद में देर शाम बारिश हुई है. हालांकि, बारिश ज्यादा देर नहीं हुई है. उस दौरान दोनों टीमें मैदान पर अभ्यास कर रही थी. वहीं, फ्रेंचाइजियों ने सोशल मीडिया के सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है, जिसमें स्टेडियम में बारिश होते देखा जा सकता है. तो क्या आईपीएल 2023 के पहले मुकाबलों को बारिश का खतरा है.
कैसा है मौसम का हाल?
एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मैच के दौरान बारिश होने की संभावना न के बराबर है. हालांकि, मौसम काफी साफ रहने की उम्मीद है. जीटी और सीएसके के मैच के दौरान अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मैच के दौरान ह्यूमिडिटी में 24% से 35% के आसपास होने का अनुमान है. कुल मिलाकर देखा जाए तो मैच के दौरान मौसम पूरी तरह से अच्छा रहेगा.
Also Read: IPL 2023, GT vs CSK: ऐसी हो सकती है चेन्नई और गुजरात की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और लाइव डिटेल्स
कब शुरू होगा मुकाबला?
गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के पहले मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. मैच शाम 7:30 IST से शुरू होने वाला है. वहीं, मैच से पहले, शाम 6 बजे से ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा.