क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल?
आईपीएल 2023 में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू होने जा रहा है. इस नियम के तहत अब मैच में 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेल सकेंगे. मैच के दौरान प्लेइंग-11 में से किसी एक प्लेयर को बाहर कर, उसकी जगह नया खिलाड़ी शामिल किया जा सकता है. इसके लिए टॉस के बाद दोनों कप्तानों को 5-5 सब्सीट्यूट प्लेयर्स के नाम देने होंगे. कप्तान द्वारा चुने गए इन चार खिलाड़ियों में से किसी एक प्लेयर को टीम इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर चुन पाएगी. इस प्लेयर का इस्तेमाल बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाली टीम मैच में किसी भी समय कर सकेंगी. ये 12वां खिलाड़ी मैदान पर उतरते ही मैच का रुख बदल सकता है.
टीमें कब कर सकती है इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल?
टीमें पारी के 14वें ओवर शुरू होने से पहले इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं. जब ओवर खत्म होता है या विकेट गिरता है या फिर कोई प्लेयर चोटिल हो जाता है, तब इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल कर खिलाड़ी बदला जा सकता है. अगर टीमें पहली पारी में इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं तो उन्हें बदलने का प्रावधान है.
Also Read: IPL 2023 से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड नहीं खेल पाएंगे शुरुआती मुकबाले
टीमें कैसे करेंगी इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल?
अगर किसी टीम को लगता है कि डेथ ओवर में गेंदबाज अच्छी बॉलिंग नहीं कर रहा है तब टीमें इंपैक्ट प्लेयर का उपयोग कर सकती हैं. इसी तरह जो टीमें पारी के अंतिम ओवरों में बिग हिटर्स के साथ संघर्ष करती हैं वे नामित बल्लेबाज का उपयोग कर सकती हैं. टीमें तीन विदेशी खिलाड़ियों को भी चुन सकती हैं और चौथे को इंपैक्ट प्लेयर में ला सकती हैं. यदि वह एक कारगर खिलाड़ी है.
क्या विदेशी खिलाड़ी भी हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर?
आईपीएल के नियमानुसार, प्लेइंग-11 में सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं. यदि पहले से ही किसी टीम की प्लेइंग-11 में 4 विदेशी खिलाड़ी हैं, तब 5वां विदेशी प्लेयर शामिल नहीं किया जा सकता है. यदि प्लेइंग-11 में पहले से तीन विदेशी प्लेयर हैं, तो फिर चौथा विदेशी खिलाड़ी बतौर इम्पैक्ट प्लेयर शामिल किया जा सकता है.
क्या पहले भी कभी इम्पैक्ट प्लेयर नियम इस्तेमाल हुआ है?
बीसीसीआई ने इस नियम को ट्रायल के तौर पर आईपीएल से पहले घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू किया था. तब दिल्ली की टीम ने सबसे पहले यह नियम इस्तेमाल किया था और मणिपुर के खिलाफ ऋतिक शौकीन को बदला था. तब ऋतिक पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने थे.