जेसन रॉय पर लगा मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना
आईपीएल ने इस जुर्माने की पुष्टि करने के लिए एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि रॉय ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. आईपीएल द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज जेसन रॉय पर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.’
प्रेस रिलीज में आगे लिखा है, ‘रॉय ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत स्तर 1 के अपराध को स्वीकार किया. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है.’
रॉय ने आउट होने पर बेल्स पर मारा था बैट
आपको बता दें कि आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण के दुरुपयोग से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेसन रॉय ने आउट होने के बाद जमीन पर गिरी बेल्स पर अपना बैट मारा था जिस वजह से उन पर यह जुर्माना लगाया गया है. बता दें, केकेआर की पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर विजयकुमार वैशाक ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया था.
Also Read: RR vs CSK: संजू सैमसन से अजिंक्य रहाणे तक राजस्थान बनाम चेन्नई मुकाबले में यह 5 खिलाड़ी कर सकते हैं धमाल
केकेआर ने आरसीबी को दी मात
वहीं इस मैच की बात करें तो आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. केकेआर ने जेसन रॉय के अर्धशतक और कप्तान नीतिश राणा की 48 रनों की तूफानी पारी के दम पर 200 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी. हालांकि, विराट कोहली ने 37 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली, मगर किसी अन्य बल्लेबाज का साथ ना मिलने की वजह से वह टीम को जीत नहीं दिला सके. इसी के साथ केकेआर ने इस सीजन दूसरी बार आरसीबी को हराया.