चेन्नई से भिड़ेगी कोलकाता की टीम
बता दें कि एमएस धोनी की टीम ने इस सीजन अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में उस जीत और 2 में हार मिली है. सीएसके टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. चेन्नई की टीम ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की है और शानदार फॉर्म है. ऐसे में टीम केकेआर के खिलाफ मुकाबले में लगातार तीसरी जीत दर्ज करके प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. वहीं, केकेआर को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर हैं.
KKR vs CSK हेड टू हेड
चेन्नई और कोलकाता की टीमें आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 27 बार आमने सामने आ चुकी हैं. जिसमें चेन्नई ने 17 मुकाबले जीते हैं जबकि कोलकाता 9 मैचों में जीत हासिल कर सकी है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है. इन आकड़ों को देख कर पता चलता है कि दोनों टीमों में चेन्नई का पलड़ा भारी है और सीएसके की टीम केकेआर पर हावी रही है.
Also Read: CSK vs KKR Playing 11: केकेआर के सामने होगी सीएसके की मजबूत चुनौती, यहां जानिए प्लेइंग 11
KKR vs CSK कब और कहां देखें मुकाबला?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 33वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.