रसेल और नारायण रचेंगे इतिहास
कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज करिश्माई गेंदबाज सुनील नारायण और आंद्रे रसेल आरसीबी के खिलाफ उतरते के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. यह सुनील नारायण का 150वां आईपीएल मैच होगा. वह केकेआर के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. नारायण ने अबतक आईपीएळ में 149 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 153 विकेट झटके हैं. वहीं वह एक टीम से आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हैं. खासबात यह है कि नारायण बॉलिंग के अलावा बल्ले से भी ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हैं.
नारायण के अलावा आंद्र रसेल के लिए भी यह मुकाबला बहुत खास होने वाला है. वह आज आईपीएल का 100वां मुकाबला खेलेंगे. रसेल 2012 से आईपीएल के मुकाबले खेल रहे हैं. रसेल ने पहले दो सीजन दिल्ली की ओर से खेला था. उसके बाद से वह कोलकाता की टीम से जुड़े वह केकेआर की ओर से 92 मुकाबले खेल चुके हैं. आंद्रे रेसल दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल हैं. वह बैटिंग के साथ साथ बॉलिंग में भी कई दफा अपना जादू दिखा चुके हैं. वह आईपीएल में 89 विकेट झटक चुके हैं.
Also Read: KKR vs RCB Dream11: केकेआर और आरीसीबी के ये प्लेयर्स आपको बनाएंगे करोड़पति! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम
कोलकाता और आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: एन जगदीसन (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
आरसीबी प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज.