आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का अब तक का सफर
केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस आईपीएल सीजन में अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. वहीं, एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस सीजन अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मुकाबलों में जीत मिली है और वह 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं. दोनों ही टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई को पंजबा किंग्स ने हराया तो वहीं लखनऊ को आरसीबी के हाथों हार मिली थी.
लखनऊ बनाम चेन्नई हेड टू हेड रिकॉर्ड
लखनऊ और चेन्नई के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच में जीत हासिल की है. ऐसे में कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम बाजी मारेगी. लेकिन इस सीजन में प्रदर्शन के हिसाब से चेन्नई के मुकाबले लखनऊ का पलड़ा भारी लग रहा है. लखनऊ को आज अपने होम ग्राउंड का भी फायदा मिल सकता है.
Also Read: LSG vs CSK Playing 11: लखनऊ को उनके घर में मात देने उतरेगी चेन्नई, यहां जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग 11
पिच रिपोर्ट
यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है. यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 157 रन है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
कब और कहां देखें मुकाबला?
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.