प्लेऑफ के लिए मुंबई को बड़ी जीत की दरकार
बता दें कि मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अंतिम मौका है, लेकिन टीम का रेट रन रेट काफी खराब है. ऐसे में मुंबई को हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. वहीं हैदराबाद की टीम मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है, जिसकी वजह से मुंबई के लिए करो या मरो वाला मुकाबला होने वाला है. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए मुंबई को हर हाल में इस मैच को जीतना हो होगा. ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें मुंबई ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. जबिक हैदराबद ने 9 मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमों का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें मुंबई का पलड़ा भारी दिखता है. हालांकि, इस मैच में देखना होगा कि मुंबई की टीम अपना दबदबा बरकरार रखती है या हैदराबाद वापसी करेगी.
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिन गेंदबाजों को भी खूब फायदा मिलता है. इस स्टेडियम में ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना अच्छा फैसला माना जाएगा.
कब और कहां देखें लाइव?
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 69वां मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
Also Read: MI vs SRH Dream 11: मुंबई और हैदराबाद के ये खिलाड़ी बनाएंगे करोड़पति! यहा देखें ड्रीम11 की बेस्ट टीम