मुंबई बनाम हैदराबाद मुकाबले में रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी
भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपना पहला विकेट झटका. इस विकेट के साथ उन्होंने अपने पिता सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. दरअसल, सचिन आईपीएल में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे वहीं उनके बेटे अर्जुन ने मंगलवार को हुए मुकाबले में पहली सफलता हासिल की.
मुंबई के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले बॉलर बन गए हैं. उनके खिलाफ आईपीएल में 185 छक्के खाने का रिकॉर्ड बन गया है.
मुंबई के स्टार आलराउंडर टिम डेविड ने इस मुकाबले में 4 कैच पकड़े वह सचिन के बाद ऐसा करने वाले मुंबई के दूसरे खिलाड़ी हैं. वहीं आईपीएल में एक मुकाबले में सबसे ज्यादा 5 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड मोहम्मद नबी के नाम दर्ज है.
Also Read: WTC Final: भारत के खिलाफ खिताबी भिड़ंत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की हुई घोषणा, पैट कमिंस की वापसी
हैदराबाद के खिलाफ खेला गया मुकाबला मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी बहुत खास रहा है. रोहित ने इस मुकाबले में आईपीएल करियर के 6 हजार रन पूरे कर लिए. वह विराट, धवन और वॉर्नर के बाद ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के चौथे बल्लेबाज हैं.
रोहित शर्मा ने 6 हजार आईपीएल रन बनाने के लिए 227 पारी खेली. यह आईपीएल में अबतक बना सबसे धीमा 6 हजार रन है. आईपीएल में सबसे तेज 6 हजार रन डेविड वॉर्नर ने बनाया है. उन्होंने 165 पारियों में 6 हाजर रन पूरे किए थे.
मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे 17.5 करोड़ रुपये में खरीदे गए कैमरून ग्रीन के लिए भी यह मुकाबला बहुत खास रहा. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी. वहीं उन्होंने इस मुकाबले में एक विकेट भी अपने नाम किया.