IPL Points Table 2023: CSK को हराकर राजस्थान रॉयल्स पहुंची टॉप पर, जानिए क्या है प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, लखनऊ सुपरजाएंट्स प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है.

By Sanjeet Kumar | April 13, 2023 8:28 AM
an image

IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 में बुधवार रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हरा दिया. चेन्नई को जीतने के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन एमएस धोनी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी. वहीं, इस मैच के बाद एक बार फिर प्वाइंट्स टेबल में फेरबदल हुआ. सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स दूसरे नंबर पर खिसक गई. तो चलिए जानते हैं क्या है प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल.

चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 के प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है. रॉयल्स की इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स दूसरे नंबर पर खिसक गई है. हालांकि, दोनों टीमों के 6-6 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण संजू सैमसन की टीम टॉप पर हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर है. जबकि शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स छठे नंबर पर है. हालांकि, तीनों टीमों के पास 4-4 अंक हैं.

वहीं, प्वाइंट्स टेबल के सातवें नंबर पर इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 8वें और सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. इसके अलावा डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानि 10वें नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के 2-2 प्वाइंट्स हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स को अब भी सीजन की पहली जीत का इंतजार है.

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार टूर्नामेंट नए नियम के साथ पुराने फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टीमें होम-एंड-अवे प्रारूप में मैच खेल रही हैं. इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया है. इस बार 10 फ्रेंचाइजी टीमों को A और B ग्रुप में बांटा है. हर मैच के साथ टूर्नामेंट और अंक तालिका काफी रोमांचक हो जाएगी. ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद अंक तालिका में टॉप 4 टीम आगे प्लेऑफ खेलेगी जबकि 6 टीमों का खिताब जीतने का सपना टूटेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version