गुजरात, चेन्नई, मुंबई और लखनऊ टॉप-4 में
प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप-4 पर गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का कब्जा है. गुजरात ने अब तक खेले 12 मैचों में से 8 में जीत हासिल करने के बाद 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. टीम का नेट रनरेट 0.761 का है. दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 15 अंकों के साथ है और उनका नेट रनरेट 0.381 का है. मुंबई इंडियंस इस समय प्वाइंट्स टेबल में 12 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. मुंबई का नेट रेट इस समय -0.117 का है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स 13 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और उनका नेट रनरेट 0.309 का है.
राजस्थान को हराकर आरसीबी ने लगाई लंबी छलांग
वहीं, रविवार को ही खेले गए पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 112 रनों की बड़ी जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब प्वाइंट्स टेबल में सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी के 12 मैचों में 12 अंक होने के साथ नेट रनरेट 0.166 का है. राजस्थान रॉयल्स अब छठे स्थान पर पहुंच गई है और उनका नेट रनरेट 0.140 का है. इसके अलावा केकेआर की चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स अब प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ 8वें स्थान पर खिसक गई है. पंजाब का नेट रनरेट अभी -0.268 का है.
दिल्ली हुई प्लेऑफ रेस से बाहर
वहीं, प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है जिसने अभी तक 11 मैचों के बाद 4 में जीत हासिल की है. हैदराबाद का नेट रनरेट -0.471 का है. इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम दिल्ली कैपिटल्स है, जो कि 12 मैचों में सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर सकी और प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है.
Also Read: MS Dhoni ने हार के बाद भी जीता फैंस का दिल, ऑटोग्राफ के लिए CSK कप्तान के पीछे दौड़े लिटिल मास्टर, देखें VIDEO