Virat Kohli on his jersey number 18: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2023 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हुए किंग कोहली ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने करियर का छठा आईपीएल शतक जड़ा. कोहली इस सीजन अब तक खेले 13 मैचों में 534 रन बना चुके हैं और वह इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस बीच कोहली ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के एक पोडकास्ट शो में खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह आखिरी 18 नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं. अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के लिए उन्होंने इस नंबर को ही क्यों चुना.
संबंधित खबर
और खबरें